नई दिल्ली/नोएडा: CBSE 10th बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. नोएडा के सेक्टर-126 मयूर स्कूल की छात्रा शिवानी टॉपर बनी हैं. शिवानी लाठ को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 अंक में से 499 मिले हैं.
छात्रा शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की टीचर और माता-पिता को दिया है. शिवानी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा से चंद दिन पहले पढ़ाई कर नंबर तो लाए जा सकते हैं लेकिन टॉप नहीं किया जा सकता.
आगे चलकर करेंगी UPSC की तैयारी
बता दें कि नोएडा से 3 छात्रों ने टॉप किया है. बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वाधवा, मयूर स्कूल की छात्रा शिवानी और लोटस वैली से सिद्धांत ने टॉप किया है. मयूर स्कूल की टॉपर शिवानी ने बताया कि परिवार की तरफ से पढ़ाई को लेकर किसी भी तरीके का दबाव नहीं था. शिवानी ने बताया कि उन्हें गणित विषय बेहद पसंद है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह आगे चलकर सीए की तैयारी के साथ-साथ UPSC की तैयारी करेंगी.
शिवानी के पिता शिव कुमार लाठ जो बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने इसे करिश्मा बताया और बेटी की इस सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि परिवार की तरफ से बेटी पर किसी भी तरीके का कोई दवाब नहीं था. साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की भी कोई बंदिश नहीं लगाई गई थी. बता दें कि इस बार कुल 13 छात्रों से संयुक्त रूप से टॉप किया है.