नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 75 में में सैकड़ों की संख्या में सोसायटी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ मिलकर प्रदर्शन किया है. साथ ही महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि नोएडा के सैकड़ों बायर्स के हितों की रक्षा करे.
बायर गरिमा ने बताया कि 2 साल से सेक्टर 75 में कोई विकास नहीं हुआ है. महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. यहां पेट्रोलिंग के नाम पर नाम पर खानापूर्ति की जाती है. महिलाएं शाम में अकेले निकल नहीं सकती हैं. सोसायटी में एक बड़ा पार्क बनाना था लेकिन अभी तक एक पेड़ भी नहीं लगा है.
इको पार्क के नाम पर डंपिंग पार्क
बायर मोनिका ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधायक पंकज सिंह से भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने बताया था कि नोएडा का सबसे बड़ा इको पार्क सेक्टर 75 में बनेगा, लेकिन वो सिर्फ एक जुमला साबित होता दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रीन एरिया में डंपिंग एरिया बना दिया गया है जिसकी वजह से मच्छरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लोग डेंगू से बीमार पड़ रहे हैं.
'अथॉरिटी करे विकास कार्य पूरे'
वहीं सेक्टर 75 की सोसाइटी की एक महिला ने कहा कि सेक्टर में ग्रीन एरिया नहीं है. बच्चों को घरों में कैद करना उनकी मजबूरी बन गई है. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. स्कूल की बसे सेक्टर 75 में आती नहीं है. हम लोगों को सेक्टर 72 जाकर बच्चों को रोजाना छोड़ने और लेने जाना पड़ता है जो यहां पर एक बड़ी समस्या है.
लोगों ने अपील करते हुए कहा कि सेक्टर 75 के विकास कार्य को नोएडा अथॉरिटी अपने हाथों में ले और उसे पूरा करें.