ETV Bharat / city

BJP नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी जगह-जगह जाकर जुटा रही समर्थन, बच्चों के लिए की गुहार - त्यागी समाज से समर्थन मांग रही अनु त्यागी

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi wife Anu tyagi) जगह-जगह जाकर त्यागी समाज को एकजुट करने में जुटी हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार से पत्र लिखकर गुहार लगाया कि उनके बच्चों को गुंडा की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है, जिसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः नोएडा के चर्चित ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करनेवाले BJP नेता श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद एक बार फिर मामला सुर्खियों में है. दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi wife Anu tyagi) जगह-जगह जाकर समर्थन एकत्रित कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को वह गाजियाबाद पहुंची और उन्होंने त्यागी समाज के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी मांगों को दोहराया.

अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने इस बात की चेतावनी दी कि त्यागी समाज एकजुट हो रहा है और आने वाले वक्त में इसका असर देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की स्थानीय इकाई के त्यागी समाज के लोग और संयुक्त त्यागी भूमिहार स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े हुए पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि हम एक पत्र सरकार को लिख रहे हैं. इसमें मांग की गई है कि हमें न्याय दिलाया जाए. पिछले डेढ़ महीने से हम लोग काफी परेशान हैं. हमारे साथ गलत किया गया है. हमारे साथ बदसलूकी की गई थी. उन्होंने यहां पर त्यागी समाज के सामने हाथ जोड़कर कहा कि हम सब को एक होने की जरूरत है और एकता बनाए रखें.

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी
श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा कि हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है, इसलिए यहां अपनी बात रखने के लिए आई हूं. क्योंकि त्यागी समाज हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे बच्चों को उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज से जुड़े हुए ज्यादातर लोग ग्रामीण हैं. हम लोगों ने शांति से प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सोसाइटी में कुछ महिलाएं कैंडल मार्च कर रही हैं और जगह-जगह पोस्टर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों का सोसाइटी में निकलना काफी मुश्किल हो गया है. हमारे बच्चों को गुंडा कहा जा रहा है और उनसे मारपीट करने तक की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज

अनु त्यागी ने आरोप लगाया कि हमारे घर के बाहर ही कैंडल मार्च के नाम पर गाना गाया जा रहा है. मेरे बच्चों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि इसके पीछे उन महिलाओं पर प्रेशर बनाया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि हम फिर से प्रोवोक हो जाएं और हम कुछ करें. उन्होंने मांग की है कि सरकार हमारी बात सुने और जो लोग हमें परेशान कर रहे हैं उन पर कार्रवाई हो, क्योंकि उनके पीछे किसी का हाथ है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः नोएडा के चर्चित ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करनेवाले BJP नेता श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद एक बार फिर मामला सुर्खियों में है. दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi wife Anu tyagi) जगह-जगह जाकर समर्थन एकत्रित कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को वह गाजियाबाद पहुंची और उन्होंने त्यागी समाज के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी मांगों को दोहराया.

अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने इस बात की चेतावनी दी कि त्यागी समाज एकजुट हो रहा है और आने वाले वक्त में इसका असर देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की स्थानीय इकाई के त्यागी समाज के लोग और संयुक्त त्यागी भूमिहार स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े हुए पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि हम एक पत्र सरकार को लिख रहे हैं. इसमें मांग की गई है कि हमें न्याय दिलाया जाए. पिछले डेढ़ महीने से हम लोग काफी परेशान हैं. हमारे साथ गलत किया गया है. हमारे साथ बदसलूकी की गई थी. उन्होंने यहां पर त्यागी समाज के सामने हाथ जोड़कर कहा कि हम सब को एक होने की जरूरत है और एकता बनाए रखें.

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी
श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा कि हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है, इसलिए यहां अपनी बात रखने के लिए आई हूं. क्योंकि त्यागी समाज हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे बच्चों को उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज से जुड़े हुए ज्यादातर लोग ग्रामीण हैं. हम लोगों ने शांति से प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सोसाइटी में कुछ महिलाएं कैंडल मार्च कर रही हैं और जगह-जगह पोस्टर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों का सोसाइटी में निकलना काफी मुश्किल हो गया है. हमारे बच्चों को गुंडा कहा जा रहा है और उनसे मारपीट करने तक की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज

अनु त्यागी ने आरोप लगाया कि हमारे घर के बाहर ही कैंडल मार्च के नाम पर गाना गाया जा रहा है. मेरे बच्चों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि इसके पीछे उन महिलाओं पर प्रेशर बनाया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि हम फिर से प्रोवोक हो जाएं और हम कुछ करें. उन्होंने मांग की है कि सरकार हमारी बात सुने और जो लोग हमें परेशान कर रहे हैं उन पर कार्रवाई हो, क्योंकि उनके पीछे किसी का हाथ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.