नई दिल्ली/गाजियाबादः नोएडा के चर्चित ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करनेवाले BJP नेता श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद एक बार फिर मामला सुर्खियों में है. दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi wife Anu tyagi) जगह-जगह जाकर समर्थन एकत्रित कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को वह गाजियाबाद पहुंची और उन्होंने त्यागी समाज के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी मांगों को दोहराया.
अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने इस बात की चेतावनी दी कि त्यागी समाज एकजुट हो रहा है और आने वाले वक्त में इसका असर देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की स्थानीय इकाई के त्यागी समाज के लोग और संयुक्त त्यागी भूमिहार स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े हुए पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि हम एक पत्र सरकार को लिख रहे हैं. इसमें मांग की गई है कि हमें न्याय दिलाया जाए. पिछले डेढ़ महीने से हम लोग काफी परेशान हैं. हमारे साथ गलत किया गया है. हमारे साथ बदसलूकी की गई थी. उन्होंने यहां पर त्यागी समाज के सामने हाथ जोड़कर कहा कि हम सब को एक होने की जरूरत है और एकता बनाए रखें.
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज
अनु त्यागी ने आरोप लगाया कि हमारे घर के बाहर ही कैंडल मार्च के नाम पर गाना गाया जा रहा है. मेरे बच्चों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि इसके पीछे उन महिलाओं पर प्रेशर बनाया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि हम फिर से प्रोवोक हो जाएं और हम कुछ करें. उन्होंने मांग की है कि सरकार हमारी बात सुने और जो लोग हमें परेशान कर रहे हैं उन पर कार्रवाई हो, क्योंकि उनके पीछे किसी का हाथ है.