नई दिल्ली/नोएडा: बाइक बोट में निवेश करने वाले निवेशक अपने पैसों को लेकर नोएडा सेक्टर 108 में स्थित कमिश्नर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने से पुलिस कर्मचारियों ने मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर अपना प्रदर्शन किया.
निवेशकों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी बाइक बोट में लगा दी, लेकिन बाइक बोट के मालिक संजय भाटी ने उनके साथ धोखाधड़ी की. पिछले 2 साल से सभी बाइक बोट निवेशक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं मिला है.
संजय भाटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपनी जमा पूंजी 2 साल पहले बाइक बोट कंपनी में लगाई थी. जिसमें निवेशकों का पैसा डूबा और निवेशकों ने बाइक बोट के मालिक संजय भाटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने संजय भाटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे पकड़ कर जेल भेज दिया.
निवेशकों का कहना है कि जिला प्रशासन ने उसे जेल तो भेज दिया, लेकिन अभी तक उनका पैसा वापस नहीं करवाया है. जिसको लेकर वह दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. जिसके चलते ये प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि अब बाइक बोट का मामला कोर्ट में चल रहा है अब देखना यह है कि निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल मिलेगा या नहीं.