ETV Bharat / city

ऑटो एक्सपो: फुल चार्ज में 312 किमी का सफर तय कर सकेगी Tata Nexon EV

टाटा की Nexon EV जहां पहले ही डीजल पेट्रोल में नाम कर चुकी है तो वही अब इलेक्ट्रिक में भी छाने को तैयार है. ये कार एक बार में चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर का सफर तय करेगी. चार्ज होने में इसको सात से आठ घंटे लगेंगे.

Tata Nexon EV is coming in the market in 3 models
3 मॉडल्स में बाजार में आने वाली है Tata Nexon EV
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़िया लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है .वहीं डीजल और पेट्रोल में धाक जमाने के बाद टाटा ने इलेक्ट्रिक में भी ज़ोर आजमाइश शुरू कर दी है.

Tata Nexon EV के तीन मॉडल्स बाजार में आने वाले हैं

टाटा की Nexon EV जहां पहले ही डीजल पेट्रोल में नाम कर चुकी है तो वही अब इलेक्ट्रिक में भी छाने को तैयार है. ये कार एक बार में चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर का सफर तय करेगी. चार्ज होने में इसको सात से आठ घंटे लगेंगे. कंपनी इसके साथ दो चार्जर भी देगी एक पोर्टेबल चार्जर होगा जिसे आप इसके साथ कही भी ले जा सकते है और चार्ज कर सकते है. जबकि कम्पनी एक चार्जर आपके घर पर लगाएगी.

फाइव सीटर है ये कार
इसकी कीमत करीब 14 लाख से शुरू है और 16 लाख तक है. इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार तो मिलेगी ही बल्कि ऑटोमेटिक कार भी मिलेगी. यानि बिना वॉइस बिना प्रदूषण और टेंसन के आप टाटा Nexon EV में सफर कर सकेंगे. इसकी बुकिंग शुरु हो चुकी है और फरवरी के बाद ये कार डिलीवर होनी भी शुरू हो जाएगी.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़िया लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है .वहीं डीजल और पेट्रोल में धाक जमाने के बाद टाटा ने इलेक्ट्रिक में भी ज़ोर आजमाइश शुरू कर दी है.

Tata Nexon EV के तीन मॉडल्स बाजार में आने वाले हैं

टाटा की Nexon EV जहां पहले ही डीजल पेट्रोल में नाम कर चुकी है तो वही अब इलेक्ट्रिक में भी छाने को तैयार है. ये कार एक बार में चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर का सफर तय करेगी. चार्ज होने में इसको सात से आठ घंटे लगेंगे. कंपनी इसके साथ दो चार्जर भी देगी एक पोर्टेबल चार्जर होगा जिसे आप इसके साथ कही भी ले जा सकते है और चार्ज कर सकते है. जबकि कम्पनी एक चार्जर आपके घर पर लगाएगी.

फाइव सीटर है ये कार
इसकी कीमत करीब 14 लाख से शुरू है और 16 लाख तक है. इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार तो मिलेगी ही बल्कि ऑटोमेटिक कार भी मिलेगी. यानि बिना वॉइस बिना प्रदूषण और टेंसन के आप टाटा Nexon EV में सफर कर सकेंगे. इसकी बुकिंग शुरु हो चुकी है और फरवरी के बाद ये कार डिलीवर होनी भी शुरू हो जाएगी.

Intro:एक फुल चार्ज में 312 किलोमीटर दूर का सफर तय कर सकेगी

3 मॉडल्स में बाजार में आने वाली है कार

फरवरी के आखिरी में लोगों के घर पहुँचेगी कारBody: ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 इस बार इलेक्ट्रिक गाड़िया लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है .वहीं डीजल और पेट्रोल में धाक जमाने के बाद टाटा ने इलेक्ट्रिक में भी ज़ोर आजमाइश शुरू कर दी है। टाटा की नेक्सॉन जहा पहले ही डीजल पेट्रोल में नाम कर चुकी है तो वही अब एकलेक्ट्रिक में भी छाने को तैयार है। ये कार एक बार में चार्ज होने के बाद ३१५ किलोमीटर जायेगा। चार्ज होने में इसको सात से आठ घंटे लगेंगे। कम्पनी इसके साथ दो चार्जर भी देगी एक पोर्टेबल चार्जर होगा जिसे आप इसके साथ कही भी ले जा सकते है और चार्ज कर सकते है। जबकि कम्पनी के चार्जर आपके घर पर लगाएगी। Conclusion:फाइव सीटर ये कार
लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसकी कीमत करीब 14 लाख शुरू है और 16 लाख तक है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार तो मिलेगी ही बल्कि ऑटोमेटिक कार भी मिलेगी। यानि बिना वॉइस बिना प्रदूषण और टेंसन के आप सफर करिये टाटा की नई नेक्सॉन ईवी के साथ। इसकी बुकिंग हो चुकी है और फरवरी के बाद ये कार डिलीवर होनी भी शुरू जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.