नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़िया लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है .वहीं डीजल और पेट्रोल में धाक जमाने के बाद टाटा ने इलेक्ट्रिक में भी ज़ोर आजमाइश शुरू कर दी है.
टाटा की Nexon EV जहां पहले ही डीजल पेट्रोल में नाम कर चुकी है तो वही अब इलेक्ट्रिक में भी छाने को तैयार है. ये कार एक बार में चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर का सफर तय करेगी. चार्ज होने में इसको सात से आठ घंटे लगेंगे. कंपनी इसके साथ दो चार्जर भी देगी एक पोर्टेबल चार्जर होगा जिसे आप इसके साथ कही भी ले जा सकते है और चार्ज कर सकते है. जबकि कम्पनी एक चार्जर आपके घर पर लगाएगी.
फाइव सीटर है ये कार
इसकी कीमत करीब 14 लाख से शुरू है और 16 लाख तक है. इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार तो मिलेगी ही बल्कि ऑटोमेटिक कार भी मिलेगी. यानि बिना वॉइस बिना प्रदूषण और टेंसन के आप टाटा Nexon EV में सफर कर सकेंगे. इसकी बुकिंग शुरु हो चुकी है और फरवरी के बाद ये कार डिलीवर होनी भी शुरू हो जाएगी.