नई दिल्ली\नोएडा: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की तरफ के भी कई इलाकों में इस हिंसा का रुख हो रहा है. जिसे देखते हुए गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर शांति व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लग गया है.
सभी थानों को कड़ी चैकिंग का निर्देश
जिले के सभी बॉर्डर के थानों को आदेश दिया गया कि चैकिंग अभियान बैरिकेडिंग लगाकर की जा रहा है. चैकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों पर जहां नजर रखी जा रही है. वहीं हर आने-जाने वाले वाहनों को भी चैक किया जा रहा है.
कहां-कहां कर रही है पुलिस चैकिंग
- पुलिस बाजार, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स में भी आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग कर रही है.
- जिन गाड़ियों पर काली फिल्म लगी हुई है उन गाड़ियों की काली फिल्म उतारने के साथ ही उनके चालान भी काटे जा रहे है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि
चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा जब तक स्थिति सामान्य हर जगह पर नहीं हो जाती है.
सर्विलांस के जरिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
अब देखना होगा प्रशासन गौतमबुद्धनगर को कितना शांतिपूर्वक बना पाता है. वहीं विभाग द्वारा सर्विलांस के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे किसी के द्वारा कोई आपत्तिजनक या भ्रामक मैसेज ना फैलाया जा सकें.
एसएसपी ने दिए आदेश
एसएसपी ने पूरे जिले में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. सभी थानों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है वहीं एडिशनल फोर्स भी तैयार की गई है जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेगी.
क्या कहना है एसएसपी गौतमबुद्धनगर का
एसएसपी गौतमबुद्धनगर का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व और सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वहीं एसएसपी ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, जुलूस या सार्वजनिक स्थान पर किसी को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा.यह आदेश खास तौर पर 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को लागू रहेगा.