नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि जिस मशीन से पैसा निकाल रहे हैं उस मशीन में आप के कार्ड का क्लोन बनाने की मशीन पहले से ही लगी हो. इस तरह का एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 में आया है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपी के पास से 50,000 से अधिक नकदी, 36 एटीएम विभिन्न बैंकों के और गाड़ी बरामद की गई है. वहीं इसके साथी और मास्टरमाइंड की तलाश अभी पुलिस कर रही है.
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक साथी अरमान है, जो बटला हाउस दिल्ली में रहता है. वह एटीएम के अंदर एक मशीन लगा देता है, जहां पर एटीएम कार्ड लगाते ही एटीएम कार्ड का ब्लैक स्ट्रीप व सीवीवी नंबर स्कैन हो जाता है. जहां पर पिन डालते हैं वहां एक छोटा कैमरा लगाता है, जिससे अरमान एटीएम का नंबर व सीवीवी नंबर व पासवर्ड जान लेता है और दूसरा एटीएम जनरेट कर क्लोन बनाकर उसे दे देता है और पासवर्ड मुझे वाट्सएप पर भेजता है.