ETV Bharat / city

नोएडा: AAP नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:29 PM IST

नोएडा के सेक्टर 6 स्थिति डीसीपी कार्यालय पर आप पार्टी के नेता कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के संबंध में दोषियों को सजा और न्यायिक जांच की मांग को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. इसी दौरान उनके जरिए सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

AAP party leaders not followed social distancing rules at DCP office of Sector 6 in Noida
आप नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

नई दिल्ली/नोएडा: जहां एक तरफ कोविड-19 महामारी को लेकर शासन और प्रशासन की तरफ से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही जा रही है , जिससे कोरोना वायरस पर रोक लगाई जा सकती है. वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

आप नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के संबंध में दोषियों को सजा और न्यायिक जांच की मांग को लेकर नोएडा के सेक्टर 6 स्थित डीसीपी कार्यालय पर आप पार्टी के नेता ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था. जिसके बाद रास्ते में ही रोक कर पुलिस ने ज्ञापन लिया और उन्हें मौके से जाने को कहा.


AAP नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि सेक्टर 6 स्थित डीसीपी कार्यालय जाकर डीसीपी को कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के संबंध में ज्ञापन सौंपने गए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या 2569 हो गई है. वहीं धारा 144 के बाद भी नोएडा में नेता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर कुछ पार्टी के नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी, जिसमें पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था.

AAP नेताओं को नोएडा थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही, तब कहीं जाकर लोग एक दूसरे से पल भर के लिए दूर हुए, पर वहीं जब ज्ञापन सौंपने की बात आई तो सभी नेता एक दूसरे से चिपके हुए नजर आए.


AAP नेताओं का क्या है कहना
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों उड़ाई गई. जिसके के संबंध में जब आप नेताओं से बात करने की कोशिश की गई, तो सभी नजरे छिपाते फिरे, तो वहीं कुछ नेताओं ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया, कहीं पर भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया.

नई दिल्ली/नोएडा: जहां एक तरफ कोविड-19 महामारी को लेकर शासन और प्रशासन की तरफ से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही जा रही है , जिससे कोरोना वायरस पर रोक लगाई जा सकती है. वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

आप नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के संबंध में दोषियों को सजा और न्यायिक जांच की मांग को लेकर नोएडा के सेक्टर 6 स्थित डीसीपी कार्यालय पर आप पार्टी के नेता ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था. जिसके बाद रास्ते में ही रोक कर पुलिस ने ज्ञापन लिया और उन्हें मौके से जाने को कहा.


AAP नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि सेक्टर 6 स्थित डीसीपी कार्यालय जाकर डीसीपी को कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के संबंध में ज्ञापन सौंपने गए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या 2569 हो गई है. वहीं धारा 144 के बाद भी नोएडा में नेता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर कुछ पार्टी के नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी, जिसमें पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था.

AAP नेताओं को नोएडा थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही, तब कहीं जाकर लोग एक दूसरे से पल भर के लिए दूर हुए, पर वहीं जब ज्ञापन सौंपने की बात आई तो सभी नेता एक दूसरे से चिपके हुए नजर आए.


AAP नेताओं का क्या है कहना
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों उड़ाई गई. जिसके के संबंध में जब आप नेताओं से बात करने की कोशिश की गई, तो सभी नजरे छिपाते फिरे, तो वहीं कुछ नेताओं ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया, कहीं पर भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.