नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 970 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए हैं. वहीं 363 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. 24 घंटे के अंदर जिले में 6 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं अब 5379 एक्टिव केस हो गए हैं.
जिले में मौत का आंकड़ा 143 पहुंच गया है. इसके साथ ही अब तक जिले में कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 29,166 हो गई है.
क्या कहता है स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या और जनपद में विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, जिससे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. ज्यादा से ज्यादा मरीजों के भर्ती किए जाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से आमजन की परेशानियों को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जा रहा है और जल्द ही महामारी पर अंकुश पाने में कामयाबी मिलेगी.