ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 63 - noida news

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि 48 में से 45 लोगों के जांच रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं. बता दें कि नोएडा में कई हॉटस्पॉट इलाकों को सील भी कर दिया गया है.

63 people corona infected in Gautam Budh Nagar
गौतमबुद्धनगर में 63 मरीज कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. बता दें कि जिले के कई इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है. साथ ही उन इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

गौतमबुद्धनगर में 63 मरीज कोरोना संक्रमित

जिले में कुल 63 मरीज

गुरुवार को सामने आए तीन केसों में एक व्यक्ति सेक्टर-50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको सोसाइटी और एक व्यक्ति सिल्वर सिटी, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 का रहने वाला है. बता दें कि अब तक जिले में कुल 63 मरीज सामने आ चुके हैं.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक 1862 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो विदेश यात्रा कर यहां आए हैं. इनमें से 809 लोग निगरानी में रखे गए हैं. फिलहाल 1168 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अब तक कुल 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

15 अप्रैल तक 22 आवासीय इलाके सील

मौजूदा समय में कुल 51 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल को कुल 48 रिपोर्ट मिली है, इनमें 45 निगेटिव और तीन पॉजिटिव मिले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल भवन में 248 लोगों को रखा गया है.

इसके अलावा अंबेडकर हॉस्पिटल में 142, शारदा हॉस्पिटल में 04, गलगोटिया हॉस्पिटल में 41, ग्रेटर नोएडा के जिम्स में 15, नोएडा चाइल्ड पीजीआई में 29 और तीन संदिग्ध निजी हॉस्पिटल में रखे गए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 22 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील रहेंगे. प्रशासन ने एक बयान में कहा ये इलाके अत्यधिक प्रभावित हैं, जिसका मतलब है कि वहां पहले कोविड-19 के मामले सामने आए.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. बता दें कि जिले के कई इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है. साथ ही उन इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

गौतमबुद्धनगर में 63 मरीज कोरोना संक्रमित

जिले में कुल 63 मरीज

गुरुवार को सामने आए तीन केसों में एक व्यक्ति सेक्टर-50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको सोसाइटी और एक व्यक्ति सिल्वर सिटी, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 का रहने वाला है. बता दें कि अब तक जिले में कुल 63 मरीज सामने आ चुके हैं.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक 1862 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो विदेश यात्रा कर यहां आए हैं. इनमें से 809 लोग निगरानी में रखे गए हैं. फिलहाल 1168 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अब तक कुल 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

15 अप्रैल तक 22 आवासीय इलाके सील

मौजूदा समय में कुल 51 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल को कुल 48 रिपोर्ट मिली है, इनमें 45 निगेटिव और तीन पॉजिटिव मिले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल भवन में 248 लोगों को रखा गया है.

इसके अलावा अंबेडकर हॉस्पिटल में 142, शारदा हॉस्पिटल में 04, गलगोटिया हॉस्पिटल में 41, ग्रेटर नोएडा के जिम्स में 15, नोएडा चाइल्ड पीजीआई में 29 और तीन संदिग्ध निजी हॉस्पिटल में रखे गए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 22 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील रहेंगे. प्रशासन ने एक बयान में कहा ये इलाके अत्यधिक प्रभावित हैं, जिसका मतलब है कि वहां पहले कोविड-19 के मामले सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.