नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14-ए के चिल्ला बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर दूसरे दिन भी किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कृषि बिल के विरोध में किसानों का 22वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. रोजाना 11 किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि कैसे किसान मोर्चा की बैठक 2 बजे की जाएगी. जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर प्रदर्शन कर रहे किसान चिल्ला बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
भुखमरी की कगार पर किसान
उन्होंने कहा कि ठंडी, धूप, बरसात को किसान झेल लेगें, लेकिन किसान अब भूखमरी की कगार पर आ गए हैं. ऐसे में सरकार को जल्द दी ध्यान देना होगा. साथ ही उन्हें आश्वासन देना होगा कि सरकार उनकी समस्या का जल्द समाधान निकालेगी. बता दें कि, 22 दिनों से किसान सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं.