नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार पांचवे दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 1813 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 624 लोग ठीक भी हुए हैं. जो लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, उनमें से 1600 लोगों ने RT-PCR टेस्ट कराया था, जबकि 213 लोगों की रिपोर्ट एंटीजन से आई है. वहीं पिछले पांच दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.
जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार पार कर गई है हो गई है. अब तक जिले में 76 हजार 753 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 64 हजार 342 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 468 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
आपको बता दें कि जिले में करीब 50 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें DCP क्राइम, सेक्टर- 39 के SHO, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं.