नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र (Expressway Police Station Area) में पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid 19 Protocol) का उल्लंघन करने वाले 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर रात फॉर्म हाउस में छापा मारकर पांच युवतियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया.
पूल पार्टी पर पुलिस की छापेमारी
नोएडा के सेक्टर 135 स्थित फॉर्म हाउस में बिना परमिशन के चल रही पूल पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की. इन आरोपियों ने फॉर्म हाउस को ऑनलाइन बुक किया था. पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम 188 (Epidemic Act 188) के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: प्यार-शादी और फिर संपत्ति...मां-बाप को मार घड़ियाली आंसू बहाता रहा बेटा
सभी आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस बारे में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त कोविड-19 लॉकडाउन का उल्लंघन कर स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे और बिना मास्क लगाए हुए इधर-उधर घूम रहे थे. सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी.
एक और पार्टी
इसी सेक्टर के एक और फार्म हाउस में एक और ऐसी ही पूल पार्टी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. नोएडा के थाना एक्सप्रेस में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 135 स्थित एक फार्म हाउस के अंदर 50 से अधिक लड़के और लड़कियों द्वारा पार्टी की जा रही है. सूचना के आधार पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल ने छापा मारा, जहां से करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें करीब 15 लड़कियां शामिल हैं. इन लोगों द्वारा फार्म हाउस के अंदर पूल पार्टी का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा ऑनलाइन फार्म हाउस को बुक किया गया था. मौके से पुलिस ने शराब, हुक्का सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद की है.