नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के गांव बरोटा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक समुदाय के दो छात्रों ने दूसरे समुदाय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. दोनो छात्रों पर बैग में चॉकलेट रखने और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप हैं.
दोनों ही छात्रों का स्कूल से नाम काट दिया गया है. जिससे गुस्साए छात्रों ने अपने गांव के अन्य लोगों के पास फोन कर उनको स्कूल में बुला लिया. जहां एक समुदाय के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसमे कई लोग घायल भी हो गए हैं.
लोगों पर बरसाए ईंट-पत्थर
पीड़ित छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले छात्रों के बारे में अपने भाई को बताया था. जिसने गांव के सरपंच को सारी जानकारी दी थी. स्कूल पहुंचे सरपंच ने प्रिंसिपल को मामले के बारे में अवगत कराया था. जिसके बाद दोनों छात्रों का नाम स्कूल से काट दिया गया. लेकिन आरोपी छात्रों ने अपने गांव उदाका में फोन कर अपने दोस्त और परिजनों को बुला लिया. जिन्होंने आते ही लोगों पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. जिससे झगड़े में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
शिकायत के इंतजार में बैठी है पुलिस
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया. जिसके बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गए तो वहीं पुलिस इस मामले में शिकायत का इंतज़ार कर रही है. शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.