नई दिल्ली/नूंह: जिले की धरती पर पहली बार पहुंची. इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि इन्होंने मेवात के साथ भेदभाव किया हैं. जबकि इनेलो नेता पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने मेवात का विकास किया है. इसीलिए बीजेपी और कांग्रेस ने मेवात के साथ भेदभाव किया हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी. मेवात से समस्याओं को जड़ से मिटाया जाएगा.
सुनैना चौटाला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डबल बधाई देती हूं, क्योंकि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में काम जीता, झूठ की हार हुई है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बेईमानों के मुंह पर जनता ने तमाचा मारा है. सुनैना चौटाला ने कहा की महिलाओं को इंडियन नेशनल लोकदल ने ही मंच मुहैया कराया है. यहां पर महिलाओं की आवाज को उठाया जाता है और उनके कल्याण के लिए काम किया जाता है.
'भाजपा लोगों को दबाने का काम कर रही है'
इनेलो राष्ट्रीय महासचिव सुनैना ने कहा कि देश- प्रदेश में महिलाओं के लिए भय का माहौल हैं. निर्भया कांड के दोषियों को भी अभी तक फांसी की सजा नहीं हुई है. महिला सुरक्षित नहीं हैं, उसके बावजूद भी भाजपा के नेता शर्मनाक बयान देते हैं. इनेलो नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला की पत्नी सुनैना बोली कि सुदेश गोयत ने बीजेपी छोड़ कर इनेलो में आस्था जताई है और उन्होंने महिलाओं के लिए आवाज उठाई है. इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लोगों को दबाने का काम कर रही है.
'मेवात की महिलाएं बहुत मजबूत हैं'
उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने महिलाओं के कल्याण के लिए जच्चा-बच्चा स्कीम चलाई थी. इसके अलावा कमजोर और गरीबों के साथ आईएनएलडी हमेशा खड़ी रही है. महिलाओं में खून की कमी के अलावा उनकी मेडिकल जांच हो, समय पर इलाज हो शिक्षा और चिकित्सा बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए. सुनैना ने कहा कि मेवात की महिलाएं बहुत मजबूत है और अब गुरुग्राम जिले की महिलाओं से ज्यादा बढ़- चढ़कर घरों से बाहर निकल रही हैं. सुनैना बोली कि मेवात जिला में जल्दी ही होने वाला चुनरी चौपाल कार्यक्रम बेहद सफल रहेगी.