ETV Bharat / city

सोहेल की पत्थरों से मारकर की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम के मानेसर में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. जहां एक सोहेल नाम के बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया है. कातिल ने सोहेल को इतनी बुरी तरह से मारा कि बयां कर पाना भी काफी मुश्किल है, विस्तार से पढ़ें खबर.

shocking postmartem report
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: मानेसर इलाके में 9 साल के मासूम की किडनेपिंग और मर्डर मामले में पोस्टमार्टम से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर युद्धवीर का कहना है कि बच्चे के पूरे शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान थे. हत्यारे ने मासूम को इस कदर बेरहमी से मारा कि बच्चे के शरीर के अंदरूनी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. बच्चे के हार्ट पर चोट के निशान मिले हैं.

सोहेल की पत्थरों से मारकर की गई थी हत्या

क्या हुआ था उस दिन?
दरअसल बीती 2 जनवरी की रात 9 बजे मानेसर के नाहरपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाला 9 वर्षीय सोहेल अपने घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गया. शुक्रवार को मासूम का शव गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में स्थित शराब के ठेके के पीछे खाली प्लाट से रक्तरंजित हालात में बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मृतक को एक अज्ञात युवक लेकर जा रहा है.

shocking postmartem report
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

'चाचा के साथ पुलिस ने की बदतमीजी'
मृतक के चाचा मोहम्मद असलम का कहना है कि जब वो मासूम के लापता होने पर पुलिस थाने पहुंचा तो उल्टा थाने दार ने ही उसे उल्टा सीधा सुनाना शुरू कर दिया. असलम का कहना है कि थानेदार ने उससे बद्तमीजी की. थानेदार ने कहा कि "सालों बच्चे पैदा करके रोड पर छोड़ देते हो और कुछ होने पर खड़का देते हो पुलिस को फोन".

CCTV में कैद हुई वारदात
मृतक के परिजनों का कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो आज हमारा सोहेल जिंदा होता. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है, जिसमें एक अज्ञात युवक मासूम सोहेल को हाथ पकड़ कर ले जाता हुआ दिख रहा है. बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये आंकड़े हैरान कर देंगे!
आपको बता दें कि 1 जनवरी से 30 नवम्बर तक साइबर सिटी गुरुग्राम से 183 नाबाकिग बच्चे या तो अपहरण किये गए या गुमशुदा हुए हैं. जिसमें से 44 लड़के और 139 लडकियां शामिल हैं. चौकाने वाली बात यह भी है कि इस आंकड़े में 27 लड़कों और 95 लड़कियों का का कोई सुराग गुरुग्राम पुलिस नहीं लगा पाई है.

वहीं इस मामले में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है. हालांकि मासूम की अपहरण और हत्या की वारदात के पीछे आखिर क्या वजह थी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, लेकिन गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी जल्द मामले के खुलासे के दावा जरूर कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: मानेसर इलाके में 9 साल के मासूम की किडनेपिंग और मर्डर मामले में पोस्टमार्टम से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर युद्धवीर का कहना है कि बच्चे के पूरे शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान थे. हत्यारे ने मासूम को इस कदर बेरहमी से मारा कि बच्चे के शरीर के अंदरूनी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. बच्चे के हार्ट पर चोट के निशान मिले हैं.

सोहेल की पत्थरों से मारकर की गई थी हत्या

क्या हुआ था उस दिन?
दरअसल बीती 2 जनवरी की रात 9 बजे मानेसर के नाहरपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाला 9 वर्षीय सोहेल अपने घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गया. शुक्रवार को मासूम का शव गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में स्थित शराब के ठेके के पीछे खाली प्लाट से रक्तरंजित हालात में बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मृतक को एक अज्ञात युवक लेकर जा रहा है.

shocking postmartem report
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

'चाचा के साथ पुलिस ने की बदतमीजी'
मृतक के चाचा मोहम्मद असलम का कहना है कि जब वो मासूम के लापता होने पर पुलिस थाने पहुंचा तो उल्टा थाने दार ने ही उसे उल्टा सीधा सुनाना शुरू कर दिया. असलम का कहना है कि थानेदार ने उससे बद्तमीजी की. थानेदार ने कहा कि "सालों बच्चे पैदा करके रोड पर छोड़ देते हो और कुछ होने पर खड़का देते हो पुलिस को फोन".

CCTV में कैद हुई वारदात
मृतक के परिजनों का कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो आज हमारा सोहेल जिंदा होता. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है, जिसमें एक अज्ञात युवक मासूम सोहेल को हाथ पकड़ कर ले जाता हुआ दिख रहा है. बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये आंकड़े हैरान कर देंगे!
आपको बता दें कि 1 जनवरी से 30 नवम्बर तक साइबर सिटी गुरुग्राम से 183 नाबाकिग बच्चे या तो अपहरण किये गए या गुमशुदा हुए हैं. जिसमें से 44 लड़के और 139 लडकियां शामिल हैं. चौकाने वाली बात यह भी है कि इस आंकड़े में 27 लड़कों और 95 लड़कियों का का कोई सुराग गुरुग्राम पुलिस नहीं लगा पाई है.

वहीं इस मामले में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है. हालांकि मासूम की अपहरण और हत्या की वारदात के पीछे आखिर क्या वजह थी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, लेकिन गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी जल्द मामले के खुलासे के दावा जरूर कर रहे हैं.

Intro:म्रतक के शरीर पर कई जगह किया गया वार (डाक्टर युद्धवीर ,सरकारी अस्पताल)
पत्थरोँ के कुचले जाने से म्रतक के अंदर तक के अंग हुए भंग (डाक्टर युद्धवीर ,सरकारी अस्पताल)
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ 9 वर्षीय सोहेल की बेरहमी से की गई हत्या का खुलासा
मासूम का अपहरण का दिया हत्या की वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई मासूम सोहेल को ले जाते युवक की तस्वीरें कैद
बीटी 2 जनवरी को रात तकरीबन 9 बजे घर के सामने से खेलते हुए संदिग्ध परिस्तिथियों में हुआ था गायब
कल गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर के शराब के ठेके के पास खाली प्लाट से बरामद किया था 9 वर्षीय सोहेल का रक्तरंजित शव
नग्न अवस्था मे बरामद किया था सोहेल का शव
पुलिसिया तफ़्तीश में सीसीटीवी में अज्ञात युवक के साथ जाता दिख रहा है एल.के.जी मे पढ़ने वाला मासूम सोहेल
परिजनों ने लगाए पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप...
पुलिस ने गंभीर मामले में माकूल कार्यवाही की जगह हमसे किया अभद्र व्यवहार(म्रतक का चाचा, असलम)
थाने में तैनात कश्मीर सिंह ने कहा कि बच्चे पैदा करके क्यो छोड़ते हो रोड पर(म्रतक का चाचा, असलम)
साहब पुलिस ने समय रहते की होती कार्यवाही तो आज सोहेल होता जिंदा(म्रतक का चाचा, असलम)


Body:मानेसर इलाके में 9 साल के मासूम के अपहरण के बाद कि गयी हत्या मामले में पोस्टमार्टम से चौकाने वाले खुलासे सामने आए है....पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर युद्धवीर की माने तो बच्चे के पूरे शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान थे....हत्यारे ने मासूम को इस कदर बेरहमी से मारा की 9 वर्षीय बच्चे के शरीर के अंदरूनी हिस्से जिसमे हार्ट तक डैमेज पाया गया.....दरअसल बीती 2 जनवरी की रात 9 बजे मानेसर के नाहरपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाला 9 वर्षीय सोहेल अपने घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गया....और कल मासूम का शव गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में स्थित शराब के ठेके के पीछे खाली प्लाट से रक्तरंजित हालात में बरामद किया गया था.......मामले की तफ्तीश में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने शुरुवाती जांच में पाया कि म्रतक को एक अज्ञात युवक सीसीटीवी फुटेज में ले जाता हुआ कई जगह कैद हो रहा है........बहरहाल पुलिस ने म्रतक कर परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.......

बाइट-:डाक्टर युद्धवीर(पोस्टमार्टम बोर्ड का सदस्य)
बाइट-:रामावतार(जांच अधिकारी,मानेसर पुलिस थाना)

"सालों बच्चे पैदा करके रोड पर छोड़ देते हो और कुछ होने पर खड़का देते हो पुलिस को फोन"साहब थाने में जाने पर ए.एस.आई कश्मीर सिंह ने तफ़्तीश करने की बजाय संवेदनहीनता दिखातें हुए म्रतक के परिजनों पर ज्यादा बच्चे पैदा करने का ठीकरा फोड़ दिया......यह कहना है म्रतक के चाचा मोहम्मद असलम का जो मासूम के लापता होने पर पुलिस थाने यह सोच कर पहुंचा था कि यहां से उसे सेवा,सुरक्षा और सहयोग मिलेगा.... लेकिन यहां पहुंच कर भी उसे मिली पुलिस की दुत्कार....म्रतक के परिजनों ने भरे हुए मन से कहाँ की साहब अगर समय रहते पुलिस ने इस मामले में ततपरता दिखाई होती तो आज हमारा सोहेल जिंदा होता......हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कई कमरों में कैद हुई है जिसमे रक अज्ञात युवक मासूम सोहेल को हाथ पकड़ कर ले जाता हुआ दिख रहा है.......बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है........
बाइट-:मोहम्मद असलम(म्रतक का चाचा)Conclusion:आपको बता दे कि 1 जनवरी से 30 नवम्बर तक साइबर सिटी गुरुग्राम से 183 नाबाकिग बच्चे या तो अपहरण किये गए या गुमशुदा हुए है जिसमे से 44 लड़के तो 139 लडकिया शामिल है....और चौकाने वाली बात यह भी की इस आंकड़े में 27 लड़कों और 95 लड़कियों का का कोई सुराग गुरुग्राम पुलिस नही लगा पाई है......हालांकि मासूम की अपहरण और हत्या की वारदात के पीछे आखिर क्या वजह थी इसका खुलासा तो नही हो पाया लेकिन गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी जल्द मामले के खुलासे के दावा जरूर करने में लगे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.