नई दिल्ली/गुरुग्राम: 12 मई यानी रविवार को लोकसभा चुनाव के दिन मतदान के बाद सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के अनुसार मतदान प्रक्रिया से जुड़े जरूरी बिंदुओं की जांच और स्क्रूटनी की गई. स्क्रूटनी प्रक्रिया गुरुग्राम के राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में रखी गई थी, जिसमें कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
![Scrutiny of Points related to Voting Process in Gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190513-wa0028-11557751530589-92_1305email_1557751542_758.jpg)
जनरल ऑब्जर्वर मनमीत कौर नंदा और जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में प्रोजाइडिंग अधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट के आधार पर जांच और स्क्रूटनी की. इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने निर्धारित बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पेश की.
इनके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट, वीडियोग्राफी, जोनल ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर रिपोर्ट, फॉर्म-17 ए समेत कई बिंदुओं पर भी जांच की गई. जनरल ऑब्जर्वर मनमीत कौर नंदा ने निर्धारित मानदंडों के अनुसार बूथों की रिपोर्ट चेक की.