शादी कर डेढ़ साल अलग घर में रखा, जबरन गर्भपात कराया, फिर पत्नी को अकेले छोड़ हो गया फरार - गुरुग्राम ताजा खबर
गुरुग्राम की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक शादी के डेढ़ साल तक पति ने उसे अलग घर में रखा, उसका जबरन गर्भपात कराया और फिर अचानक उसे छोड़कर फरार हो गया.
नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की रहने वाली महिला ने अपनी पति पर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. महिला सेक्टर 5 थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती भोंडसी निवासी एक युवक से हुई थी. बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ महीनों के बाद आरोपी युवक ने महिला के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन दोनों की जाति अलग होने पर युवती ने शादी करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़िए:- Delhi Vaccine Shortage: युवाओं के लिये अब भी नहीं मिल रही है वैक्सीन
युवक के परिवार पर मारपीट का आरोप
आरोप है कि युवक ने महिला पर शादी का दबाव बनाकर उससे शादी कर ली. युवक महिला को अपने घर लेकर जाने की बजाए गुरुग्राम में ही रहने लगा. महिला का आरोप है कि पति 17 मई को उसे छोडकर चला गया. अगले दिन वो आरोपी युवक के घर पर पहुंची जहां उसने युवक के परिवार को शादी के बारे में बताया, लेकिन युवक के परिवार ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.