नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत मंगलवार को गाजियाबाद स्थित एबीईएस. इंजीनियरिंग कॉलेज में केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट का वितरण किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप भी मौजूद रहे.
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत ए.बी.ई.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज के कुल 1346 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया और युवा शक्ति से तकनीकी क्षेत्र में उन्नति करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के लिए अनवरत प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ें : अमेजॉन कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय और रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर निकला मोबाइल स्नैचर
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना बीते एक वर्ष से चल रही है. कार्यक्रम के तहत एक साल में दो करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिए जाने हैं. युवाओं को जो टेबलेट वितरित किए गए हैं, उस टैबलेट्स में 12,000 प्रोफेशनल कोर्सेज मौजूद हैं. जिनसे युवा अपने भविष्य को और निखार सकते हैं. टैबलेट के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने में और अपने आपको प्रोफेशनली मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी.
वहीं, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 40 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन इस वित्तिय वर्ष में वितरित किया जाना है. गाजियाबाद में अब तक 20285 टैबलेट व 17,680 स्मार्टफोन का वितरण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : MBBS में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का दिया था झांसा