ETV Bharat / city

सरकारी जमीन पर बने मकान तोड़े जाएंगे- कैबिनेट मंत्री

गुरुग्राम के बादशाहपुर गांव में चल रही तोड़फोड़ को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक की. बैठक में सरकारी जमीन पर जिन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया है उस पर चर्चा हुई और लोगों को मकान और दुकान खाली करने के लिए समय दिया गया.

सरकारी जमीन पर बने मकान तोड़े जाएंगे- कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 2:58 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के बादशाहपुर गांव में चल रही तोड़फोड़ को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. दरअसल सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर गांव तक एक एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण होना है. जिसके बीच में बादशाहपुर गांव के सैंकड़ों घर और दुकानें आ रही है और ये दुकानें-घर सरकारी जमीन पर बने हुए हैं.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक की

जिला प्रशासन के मुताबिक लोगों ने सालों पहले सरकारी जमीन पर कब्जे कर दुकाने और घर बना लिए थे और अब एलिवेटेड फ्लाई ओवर के लिए जो तोड़फोड़ की जा रही है. ये सभी उसी सरकारी जमीन पर बने हुए हैं.

अब इस पर कैबिनेट मंत्री ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों को दुकानों और घरों से अपना सामान निकालने का पूरा समय दिया जाएगा. इसके अलावा उन मकान और दुकानों में तोड़फोड़ नहीं होगी. जो सरकारी जमीन से बाहर हैं. आपको बता दें इस फ्लाई ओवर के निर्माण से हजारों लोगों को जाम के झाम से बड़ी राहत मिल सकेगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के बादशाहपुर गांव में चल रही तोड़फोड़ को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. दरअसल सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर गांव तक एक एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण होना है. जिसके बीच में बादशाहपुर गांव के सैंकड़ों घर और दुकानें आ रही है और ये दुकानें-घर सरकारी जमीन पर बने हुए हैं.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक की

जिला प्रशासन के मुताबिक लोगों ने सालों पहले सरकारी जमीन पर कब्जे कर दुकाने और घर बना लिए थे और अब एलिवेटेड फ्लाई ओवर के लिए जो तोड़फोड़ की जा रही है. ये सभी उसी सरकारी जमीन पर बने हुए हैं.

अब इस पर कैबिनेट मंत्री ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों को दुकानों और घरों से अपना सामान निकालने का पूरा समय दिया जाएगा. इसके अलावा उन मकान और दुकानों में तोड़फोड़ नहीं होगी. जो सरकारी जमीन से बाहर हैं. आपको बता दें इस फ्लाई ओवर के निर्माण से हजारों लोगों को जाम के झाम से बड़ी राहत मिल सकेगी.

Download link 
https://we.tl/t-DH3WaiTE81
4 items
0806_GGN_Elevated_Flyover_1.mp4
8.07 MB
0806_GGN_Elevated_Flyover_2.mp4
9.61 MB
0806_GGN_Elevated_Flyover_3.mp4
17.8 MB
0806_GGN_Elevated_Flyover_Byte Narbir.mp4
13 MB

गुरुग्राम - बादशाहपुर में सरकारी जमीन पर बने निर्माण पर तोडफोड का मामला
एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए की जा रही तोडफोड
सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनी दुकानों औऱ घरों में की जा रही है तोडफोड
कैबिनेट मंत्री ने तोडफोड को लेकर की बैठक
एनएचएआई औऱ जिला प्रशासन के अधिकारियो से की बैठक
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री से मिले थे ग्रामीण


वीओ - 1
साइबर सिटी गुरुग्राम के बादशाहपुर गांव में चल रही तोडफोड को लेकर आज कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की ....दरअसल सुभाष चौक लेकर बादशाहपुर गांव तक एक  एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण होना है जिसके बीच में बादशाहपुर गांव के सैंकडों घर और दुकाने आ रही है ये दुकाने घर सरकारी जमीन पर बने हुए है । 

बाइट - राव नरबीर सिंह - कैबिनेट मंत्री, हरियाणा

वीओ -2
जिला प्रशासन के मुताबिक लोगो ने सालों पहले सरकारी जमीन पर कब्जे कर दुकाने और घर बना लिए थे और अब  एलिवेटेड फ्लाई ओवर के लिए जो तोडफोड की जा रही है ये सभी उसी सरकारी जमीन पर बने हुए है । एनएचएआई औऱ जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री ने पूरे मामले के बारे में जानकारी ली । शुक्रवार को बादशाहपुर गांव के लोगो कैबिनेट मंत्री से मुलाकात करने भी पहुंचे थे । कैबिनेट मंत्री ने साफ कर दिया है की लोगो को दुकानों औऱ घरों से अपना सामान निकालने का पूरा समय दिया जाएगा इसके अलावा उन मकान औऱ दुकानों में तोडफोड नही होगी जो सरकारी जमीन से बाहर है ।

बाइट - राव नरबीर सिंह - कैबिनेट मंत्री, हरियाणा 

वीओ - 3
गुरुग्राम के सुभाष चौक से बादशाहपुर के बीच बन रहे 6 किलोमीटर  एलिवेटेड फ्लाईओवर का यूं तो 2 साल पहले शिलान्यास किया जा चुका था लेकिन लगातार आ रही अडचनों से काम समय पर शुरु नही हो पाया था । लेकिन इस बार काम ने रफ्तार पकडनी शुरु कर दी है । आपको बता दे इस फ्लाई ओवर के निर्माण से हजारों लोगो को जाम के झाम से बडी राहत मिल सकेगी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.