नई दिल्ली/ गुरुग्राम: केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम लोकसभा सीट से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया है और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गुरुग्राम से प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को बीजेपी ने राव इंद्रजीत के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया. ऐसे में जब साइबर सिटी की जनता जनार्दन से जब ETV भारत के संवाददता ने बातचीत की तो सबके अलग-अलग राय सामने आए.
सांसद से खफा दिखी जनता
किसी का कहना है कि वो कांग्रेस को वोट देंगे तो किसी का कहना है कि वो बीजपी को वोट देंगे. लेकिन इस दौरान गुरुग्राम की जनता में मोदी का जादू देखने को भी मिला. क्योंकि राव इंद्रजीत से खफा लोगों का कहना है कि भले ही उन्होंने कोई काम न किया हो. लेकिन पीएम मोदी की सत्ता वापसी करानी है. इसलिए वो बीजेपी कैंडिडेट को ही वोट देंगे.
सालों से दे रहे कांग्रेस को वोट
दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि वो कांग्रेस को वोट देंगे. क्योंकि वो सालों से उसी को वोट डाल रहे हैं. वहीं कुछ लोग जेजेपी को अपनी पसंद बता रहे हैं और उसे वोट देने की बात कर रहे हैं.