ETV Bharat / city

गुरुग्राम: गुरुगमन बस सेवा का निजी बस संचालकों ने सोहना में किया विरोध

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:42 PM IST

सोहना में शनिवार को गुरुगमन बस सेवा शुरू की गई. जिसके चलते सोहना के निजी बस संचालक उसका विरोध करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया. वहीं निजी बस संचालकों का कहना है कि गुरुग्मन बस सेवा के चलते उनका काम ठप्प हो जाएगा.

protest against  gurugaman bus service
गुरुगमन बस सेवा का विरोध

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक कुंवर संजय सिंह ने गुरुग्राम में गुरुगमन बस सेवा शुरू की. जिसकी शनिवार से शुरू होना है. गुरुग्राम से सोहना के लिए आई पहली बस में विधायक की पत्नी वंदना सिंह खुद बस में सवार होकर सोहना बस स्टैंड पहुंची.

गुरुगमन बस सेवा का विरोध

गुरुगमन बस को देखते ही निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया. निजी बस संचालकों ने बस के आगे बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुलाया गया. जिसके बाद निजी बस संचालकों को पुलिस ने शांत कराया.

इस संबंध में निजी बस संचालक मनोज कुमार ने कहा कि जीएमडीए ने इन बसों की शुरुआत सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा पर काबू पाने के लिए की गई थी. वहीं देहात क्षेत्र के लिए परिवहन समिति ने 14 निजी बसों को परमिट दिए हैं. उन्होंने बताया कि अगर सोहना गुरुग्राम मार्ग पर गुरुगमन बस सेवा शुरू की जाती है तो परिवहन समिति के परमिट दिए जाने वाली बसों का काम बिल्कुल खत्म हो जाएगा.

निजी बस संचालक मनोज कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार गुरुगमन बस सेवा शुरू करती है तो हम इसका विरोध करेंगे. चाहे हमें जेल ही क्यों ना जाना पड़े.

वहीं सोहना विधायक कुंवर संजय सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने कहा कि लोगों ने विधायक से मांग की थी कि सोहना में परिवहन सेवा बहुत ही बदहाल है. जिसके चलके सोहना में गुरुग्मन सेवा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि गुरुगमन सेवा लोगों के लिए काफी अच्छी सिद्ध होगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक कुंवर संजय सिंह ने गुरुग्राम में गुरुगमन बस सेवा शुरू की. जिसकी शनिवार से शुरू होना है. गुरुग्राम से सोहना के लिए आई पहली बस में विधायक की पत्नी वंदना सिंह खुद बस में सवार होकर सोहना बस स्टैंड पहुंची.

गुरुगमन बस सेवा का विरोध

गुरुगमन बस को देखते ही निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया. निजी बस संचालकों ने बस के आगे बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुलाया गया. जिसके बाद निजी बस संचालकों को पुलिस ने शांत कराया.

इस संबंध में निजी बस संचालक मनोज कुमार ने कहा कि जीएमडीए ने इन बसों की शुरुआत सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा पर काबू पाने के लिए की गई थी. वहीं देहात क्षेत्र के लिए परिवहन समिति ने 14 निजी बसों को परमिट दिए हैं. उन्होंने बताया कि अगर सोहना गुरुग्राम मार्ग पर गुरुगमन बस सेवा शुरू की जाती है तो परिवहन समिति के परमिट दिए जाने वाली बसों का काम बिल्कुल खत्म हो जाएगा.

निजी बस संचालक मनोज कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार गुरुगमन बस सेवा शुरू करती है तो हम इसका विरोध करेंगे. चाहे हमें जेल ही क्यों ना जाना पड़े.

वहीं सोहना विधायक कुंवर संजय सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने कहा कि लोगों ने विधायक से मांग की थी कि सोहना में परिवहन सेवा बहुत ही बदहाल है. जिसके चलके सोहना में गुरुग्मन सेवा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि गुरुगमन सेवा लोगों के लिए काफी अच्छी सिद्ध होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.