नई दिल्ली: दिल्ली में लोग अब अपने छतों पर आसानी से सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सोलर पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जाकर लोग अपने छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पोर्टल पर सोलर पैनल लगवाने से जुड़ी अन्य जानकारी भी ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में सोलर पॉलिसी लॉन्च की गई थी. इस पॉलिसी के तहत जो भी व्यक्ति अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाएगा, वह न सिर्फ फ्री बिजली पा सकेगा, बल्कि दिल्ली सरकार से उसे सब्सिडी भी मिलेगी. साथ ही वह जितनी बिजली का उत्पादन करेगा उसको उसका पैसा भी मिलेगा. दिल्ली में अभी 200 यूनिट तक बिजली फ्री है. वहीं 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत बिजली का बिल जमा करना पड़ता है. लेकिन, अब जो लोग 200 यूनिट तक के दायरे में आते हैं, वह सोलर पैनल लगवाकर कमाई कर सकेंगे और जो लोग 200-400 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, उनका पूरा बिजली का बिल माफ हो जाएगा.
Delhi Solar Policy से मिलेगी 200 यूनिट से भी अधिक बिजली मुफ़्त💡
— AAP (@AamAadmiParty) November 20, 2024
AAP सरकार ने Delhi Solar Policy के तहत https://t.co/T0gWAq52MO पोर्टल किया शुरू
👉 इस पोर्टल में आप Solar से फ्री बिजली के लिए Apply करें
अब Solar Panel लगाएं, बिजली बिल 0 करें और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई करें! pic.twitter.com/cElzvlgUXH
बिजली उत्पादन कर कमा सकेंगे पैसे: इतना ही नहीं, यदि वह उपयोग से ज्यादा बिजली का उत्पादन करते हैं तो उसके बदले उन्हें पैसे भी मिलेंगे. साथ ही ऐसे उपभोक्ता जो 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं और वह अपनी छत पर सोनल पैनल लगवाते हैं, तो वह जितनी बिजली की खपत करेंगे और जितना उत्पादन करेंगे, जो भी अधिक होगा उसके अनुसार उनका बिल तय होगा. यदि वह खपत से ज्यादा बिजली उत्पादन करते हैं तो नेट मीटर के जरिए यह बिजली इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को जाएगी, जिसके बदले उन्हें पैसा मिलेगा.
AAP सरकार की क्रांतिकारी Delhi Solar Policy में बिना छत वालों को भी होगा फ़ायदा💯
— AAP (@AamAadmiParty) November 20, 2024
“बिना छत वाले Community Solar Plant में Invest करके भी Incentive कमा सकते हैं”
-@AtishiAAP pic.twitter.com/6ZKcbV2Kqq
घर बैठे लगवा सकेंगे सोलर पैनल: उन्होंने कहा, दिल्ली सोलर पॉलिसी देश की सबसे प्रगतिशील पॉलिसी है. आज इसके तहत 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया गया है. दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है, ये पोर्टल उनके लिए एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन की तरह काम करेगा. इस पोर्टल के जरिए लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्चे के बारे में जान सकेंगे और घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के जरिए ही अप्लाई कर सकेंगे. दिल्ली सोलर पोर्टल solar.delhi.gov.in पर जाकर इस शानदार पॉलिसी का लाभ उठाएं.
यह भी पढ़ें- सुंदर नगरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
यह भी पढ़ें- केजरीवाल के शीशमहल में कहां से आया गोल्ड प्लेटेड कमोड और वॉश बेसिन, भाजपा ने LG से की जांच की मांग