ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया 'दिल्ली सोलर पोर्टल', आतिशी ने बताया कैसे बिजली बिल माफ होने के साथ कमा सकेंगे पैसे - DELHI SOLAR PORTAL

-दिल्ली सचिवालय में किया गया पोर्टल लॉन्च. -मुख्यमंत्री ने बताया कैसे बिजली उत्पादन से होगी कमाई.

मुख्यमंत्री आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2024, 9:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लोग अब अपने छतों पर आसानी से सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सोलर पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जाकर लोग अपने छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पोर्टल पर सोलर पैनल लगवाने से जुड़ी अन्य जानकारी भी ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में सोलर पॉलिसी लॉन्च की गई थी. इस पॉलिसी के तहत जो भी व्यक्ति अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाएगा, वह न सिर्फ फ्री बिजली पा सकेगा, बल्कि दिल्ली सरकार से उसे सब्सिडी भी मिलेगी. साथ ही वह जितनी बिजली का उत्पादन करेगा उसको उसका पैसा भी मिलेगा. दिल्ली में अभी 200 यूनिट तक बिजली फ्री है. वहीं 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत बिजली का बिल जमा करना पड़ता है. लेकिन, अब जो लोग 200 यूनिट तक के दायरे में आते हैं, वह सोलर पैनल लगवाकर कमाई कर सकेंगे और जो लोग 200-400 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, उनका पूरा बिजली का बिल माफ हो जाएगा.

बिजली उत्पादन कर कमा सकेंगे पैसे: इतना ही नहीं, यदि वह उपयोग से ज्यादा बिजली का उत्पादन करते हैं तो उसके बदले उन्हें पैसे भी मिलेंगे. साथ ही ऐसे उपभोक्ता जो 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं और वह अपनी छत पर सोनल पैनल लगवाते हैं, तो वह जितनी बिजली की खपत करेंगे और जितना उत्पादन करेंगे, जो भी अधिक होगा उसके अनुसार उनका बिल तय होगा. यदि वह खपत से ज्यादा बिजली उत्पादन करते हैं तो नेट मीटर के जरिए यह बिजली इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को जाएगी, जिसके बदले उन्हें पैसा मिलेगा.

घर बैठे लगवा सकेंगे सोलर पैनल: उन्होंने कहा, दिल्ली सोलर पॉलिसी देश की सबसे प्रगतिशील पॉलिसी है. आज इसके तहत 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया गया है. दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है, ये पोर्टल उनके लिए एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन की तरह काम करेगा. इस पोर्टल के जरिए लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्चे के बारे में जान सकेंगे और घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के जरिए ही अप्लाई कर सकेंगे. दिल्ली सोलर पोर्टल solar.delhi.gov.in पर जाकर इस शानदार पॉलिसी का लाभ उठाएं.

यह भी पढ़ें- सुंदर नगरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के शीशमहल में कहां से आया गोल्ड प्लेटेड कमोड और वॉश बेसिन, भाजपा ने LG से की जांच की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में लोग अब अपने छतों पर आसानी से सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सोलर पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जाकर लोग अपने छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पोर्टल पर सोलर पैनल लगवाने से जुड़ी अन्य जानकारी भी ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में सोलर पॉलिसी लॉन्च की गई थी. इस पॉलिसी के तहत जो भी व्यक्ति अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाएगा, वह न सिर्फ फ्री बिजली पा सकेगा, बल्कि दिल्ली सरकार से उसे सब्सिडी भी मिलेगी. साथ ही वह जितनी बिजली का उत्पादन करेगा उसको उसका पैसा भी मिलेगा. दिल्ली में अभी 200 यूनिट तक बिजली फ्री है. वहीं 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत बिजली का बिल जमा करना पड़ता है. लेकिन, अब जो लोग 200 यूनिट तक के दायरे में आते हैं, वह सोलर पैनल लगवाकर कमाई कर सकेंगे और जो लोग 200-400 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, उनका पूरा बिजली का बिल माफ हो जाएगा.

बिजली उत्पादन कर कमा सकेंगे पैसे: इतना ही नहीं, यदि वह उपयोग से ज्यादा बिजली का उत्पादन करते हैं तो उसके बदले उन्हें पैसे भी मिलेंगे. साथ ही ऐसे उपभोक्ता जो 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं और वह अपनी छत पर सोनल पैनल लगवाते हैं, तो वह जितनी बिजली की खपत करेंगे और जितना उत्पादन करेंगे, जो भी अधिक होगा उसके अनुसार उनका बिल तय होगा. यदि वह खपत से ज्यादा बिजली उत्पादन करते हैं तो नेट मीटर के जरिए यह बिजली इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को जाएगी, जिसके बदले उन्हें पैसा मिलेगा.

घर बैठे लगवा सकेंगे सोलर पैनल: उन्होंने कहा, दिल्ली सोलर पॉलिसी देश की सबसे प्रगतिशील पॉलिसी है. आज इसके तहत 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया गया है. दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है, ये पोर्टल उनके लिए एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन की तरह काम करेगा. इस पोर्टल के जरिए लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्चे के बारे में जान सकेंगे और घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के जरिए ही अप्लाई कर सकेंगे. दिल्ली सोलर पोर्टल solar.delhi.gov.in पर जाकर इस शानदार पॉलिसी का लाभ उठाएं.

यह भी पढ़ें- सुंदर नगरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के शीशमहल में कहां से आया गोल्ड प्लेटेड कमोड और वॉश बेसिन, भाजपा ने LG से की जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.