ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता तरुण राज आप में हुए शामिल, कहा- केजरीवाल की कार्यशैली से हुआ प्रभावित - CONGRESS LEADER JOINS AAP

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्म है. नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है.

कांग्रेस नेता तरुण राज आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
कांग्रेस नेता तरुण राज आम आदमी पार्टी में हुए शामिल (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2024, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी महीने में होने हैं. उससे पहले राजधानी दिल्ली में सियासत गर्म है और नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे तरूण राज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

तरूण राज को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. और सदस्यता दिलाई. तरूण राज ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैंने बचपन से लेकर अब तक पूरे क्षेत्र की सेवा की है. मैं पूर्ण रूप से पूरे मन से आज आम आदमी पार्टी में जुड़ा हू्ं. मैं केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं.

केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित: तरूण राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शी सोच को देखकर मैनें आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर तरूण राज ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हैं. और इसलिए उन्‍होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि तरूण राज करीब पिछले 10 साल से अलग-अलग तरह से संगम विहार के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका संगम विहार के विकास में काफी योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही संगम विहार के विकास को और गति मिलेगी.

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का 'आप' सरकार पर आरोप:

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की खराब होती हवा एवं दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद एवं नेतागण मीटिंग मीटिंग खेलने में व्यस्त हैं और धरातल से नदारद हैं. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवालों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेयर महोदय जी वी पी के मुद्दे पर हर रोज केवल मीटिंग लेकर खानापूर्ति कर रहे हैं. और वहीं दूसरी ओर दिल्लीवासी गंदगी में नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी महीने में होने हैं. उससे पहले राजधानी दिल्ली में सियासत गर्म है और नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे तरूण राज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

तरूण राज को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. और सदस्यता दिलाई. तरूण राज ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैंने बचपन से लेकर अब तक पूरे क्षेत्र की सेवा की है. मैं पूर्ण रूप से पूरे मन से आज आम आदमी पार्टी में जुड़ा हू्ं. मैं केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं.

केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित: तरूण राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शी सोच को देखकर मैनें आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर तरूण राज ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हैं. और इसलिए उन्‍होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि तरूण राज करीब पिछले 10 साल से अलग-अलग तरह से संगम विहार के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका संगम विहार के विकास में काफी योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही संगम विहार के विकास को और गति मिलेगी.

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का 'आप' सरकार पर आरोप:

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की खराब होती हवा एवं दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद एवं नेतागण मीटिंग मीटिंग खेलने में व्यस्त हैं और धरातल से नदारद हैं. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवालों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेयर महोदय जी वी पी के मुद्दे पर हर रोज केवल मीटिंग लेकर खानापूर्ति कर रहे हैं. और वहीं दूसरी ओर दिल्लीवासी गंदगी में नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.