नई दिल्ली/नूंह: बाजार में गुलाल खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पीला, लाल, गुलाबी, हरा सभी प्रकार का गुलाल मार्केट में देखने को मिल रहा है.
होली का पर्व दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को गले मिलकर भाईचारे का संदेश देता है. इस पर्व को नूंह जिले में हर साल की तरह इस साल भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोगों को इस त्यौहार पर रंगों के प्रयोग से बचना चाहिए.
लोगों को या तो गुलाल लगाकर या फिर फूलों की होली खेल कर उसे मनाना चाहिए ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत खुशी के पल में ना हो. वहीं बाजार सजने लगे हैं, तो ग्राहक भी बाजार में दिल खोलकर खरीदारी करने में लगे हुए हैं.
कहीं ना कहीं होली के इस पर्व पर इस बार कोरोना वायरस खुशी में थोड़ी खलल डालने का काम जरूर कर रहा है. लोगों को इस पर्व पर पानी के गलत इस्तेमाल से बचना चाहिए इसलिए सूखे गुलाल से होली खेलें जिससे देश दुनिया में अच्छा संदेश जाए, पानी की एक-एक बूंद कीमती है लिहाजा पक्के रंग से होली खेलने से गुरेज करें.