ETV Bharat / city

गुरुग्राम के सरकारी पोर्टल से बाहरी कोरोना मरीज नहीं कर पाएंगे बेड के लिए आवेदन - गुरुग्राम कोरोना न्यूज

सरकार की तरफ से जारी वेब पोर्टल पर बाहरी मरीजों को बेड के आवेदन करने की अनुमति नहीं दी है, यानी इस पोर्टल के जरिए सिर्फ गुरुग्राम के निवासी ही बेड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

out-side-corona-patients-will-not-be-able-to-apply-for-beds-from-the-official-portal-of-gurugram
कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बाहरी कोरोना मरीजों के लिए बुरी खबर है. गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से जारी covidggn.com वेब पोर्टल पर बाहरी मरीजों को बेड के आवेदन करने की अनुमति नहीं दी है, यानी इस पोर्टल के जरिए सिर्फ गुरुग्राम के निवासी ही बेड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

out-side-corona-patients-will-not-be-able-to-apply-for-beds-from-the-official-portal-of-gurugram
जिला उपायुक्त की तरफ से जारी पत्र

अस्पतालों में आइसीयू व वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं तो जिला प्रशासन किस आधार पर मरीजों को भर्ती करवाने का दावा कर रहा है, यह हर किसी की समझ से बाहर है. जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 18,119 है. आज भी 3553 मामले सामने आए हैं. फिलहाल गुरुग्राम में केवल ईएसआई अस्पताल में ऑक्सीजन वाले 22 बेड खाली है. वहीं 41 कोविड स्पेशल हॉस्पिटलों में एक भी खाली बेड नहीं है.

प्रशासन ने गंभीर मरीजों के लिए जारी किया है पोर्टल

बता दें कि जिला प्रशासन ने गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने और बेड दिलवाने के लिए नई व्यवस्था की है ताकि कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में उपचार की जरूरत पर कोई परेशानी ना हो. उपायुक्त डा. यश गर्ग की तरफ से कहा गया है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है तो उसके स्वजन नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिये covidggn.com पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं.

कैसे करें आवेदन?

इसमें 'रजिस्टर फार हास्पिटल बेड' के नीचे लिखे 'रिक्वेस्ट नाव' पर क्लिक करें. उसके बाद एक प्रोफार्मा खुलेगा जिसमें मरीज की डिटेल भरनी होगी. उन्होंने बताया कि रिक्वेस्ट मिलने पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ऐसे सभी मरीजों की सूची बनाएगा. उसके बाद सूची में दर्ज मरीजों की डिटेल को चिकित्सकों की टीम देखेगी. उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति के आधार पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाने या नहीं करवाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बाहरी कोरोना मरीजों के लिए बुरी खबर है. गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से जारी covidggn.com वेब पोर्टल पर बाहरी मरीजों को बेड के आवेदन करने की अनुमति नहीं दी है, यानी इस पोर्टल के जरिए सिर्फ गुरुग्राम के निवासी ही बेड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

out-side-corona-patients-will-not-be-able-to-apply-for-beds-from-the-official-portal-of-gurugram
जिला उपायुक्त की तरफ से जारी पत्र

अस्पतालों में आइसीयू व वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं तो जिला प्रशासन किस आधार पर मरीजों को भर्ती करवाने का दावा कर रहा है, यह हर किसी की समझ से बाहर है. जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 18,119 है. आज भी 3553 मामले सामने आए हैं. फिलहाल गुरुग्राम में केवल ईएसआई अस्पताल में ऑक्सीजन वाले 22 बेड खाली है. वहीं 41 कोविड स्पेशल हॉस्पिटलों में एक भी खाली बेड नहीं है.

प्रशासन ने गंभीर मरीजों के लिए जारी किया है पोर्टल

बता दें कि जिला प्रशासन ने गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने और बेड दिलवाने के लिए नई व्यवस्था की है ताकि कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में उपचार की जरूरत पर कोई परेशानी ना हो. उपायुक्त डा. यश गर्ग की तरफ से कहा गया है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है तो उसके स्वजन नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिये covidggn.com पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं.

कैसे करें आवेदन?

इसमें 'रजिस्टर फार हास्पिटल बेड' के नीचे लिखे 'रिक्वेस्ट नाव' पर क्लिक करें. उसके बाद एक प्रोफार्मा खुलेगा जिसमें मरीज की डिटेल भरनी होगी. उन्होंने बताया कि रिक्वेस्ट मिलने पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ऐसे सभी मरीजों की सूची बनाएगा. उसके बाद सूची में दर्ज मरीजों की डिटेल को चिकित्सकों की टीम देखेगी. उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति के आधार पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाने या नहीं करवाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.