नई दिल्ली/नूंह: कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आगामी 21 नवंबर से वो नूंह के सतपूतियाका हुसैनपुर गांव से नशा मुक्त समाज कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. जिसका मकसद युवा वर्ग में जागरूकता लाना है. उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. इसके लिए बुद्धिजीवी वर्ग, युवा, शिक्षक, डॉक्टरों और प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा.
आफताब अहमद ने कहा कि वो राजनीति से हटकर सामाजिक दायित्वों को निभाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नशा देश के ज्यादातर हिस्सों में तेजी से फैलता जा रहा है. नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर 2 दिन पहले चंडीगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की निदेशक डॉ. वीना सिंह से मुलाकात की थी. मेवात जिले के एसपी नरेंद्र सिंह, हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. संगीता ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
बता दें कि, हरियाणा में नशा तेजी से पैर पसार रहा है. युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंसती जा रही है. देश और प्रदेश में शराब, नशे की गोली, सीरप, इंजेक्शन, गांजा की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि विधायक आफताब अहमद की इस मुहिम को जनता का कितना समर्थन मिल पाता है.