नई दिल्ली/नूंह: जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्दी ही आमूल चूल परिवर्तन होने जा रहा है. नवनियुक्त जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा का दौरा कर सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारियों के साथ तकरीबन 3 घंटे से भी अधिक विस्तार पूर्वक चर्चा की. जिला नोडल अधिकारी के रूप में निगरानी रख रहे सीनियर आईएएस चंद्रशेखर भी उनके साथ रहे.
चर्चा में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों व खामियों को बड़ी बेबाकी के साथ डीसी नूंह के समक्ष रखा. सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने कहा कि नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली. उससे जाहिर होता है कि उनका स्वास्थ्य विभाग से दिली लगाव है और वे यहां स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े स्तर पर बदलाव चाहते हैं.
सीएमओ नूंह ने कहा कि जिस तरह स्वास्थ्य विभाग नूंह ने काम किया है उसको भी उपायुक्त के समक्ष रखा गया. इसके अलावा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में कैसे सुधार लाया जाए इस पर भी गहनता से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान आने वाले समय में दिया जाएगा. खंड स्तर पर भी लोगों को
सीएमओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है कि जिस तरह से आते ही नवनियुक्त जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्वास्थ्य विभाग नूंह से जानकारी जुटाई है, उससे यही लगता है कि बहुत जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के दिन बहुरने वाले हैं.
कुल मिलाकर जिले के लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिल्ली, पलवल, अलवर, गुरुग्राम, हरिद्वार इत्यादि बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब उनको अपने गृह जिले में ही सभी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. जिसे लेकर न केवल स्वास्थ्य महकमा गंभीर है बल्कि नवनियुक्त डीसी भी उससे कहीं आगे बढ़कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए ज्वॉइन करने से महज 3 दिन बाद ही अपनी दिलचस्पी जाहिर कर दी है.