ETV Bharat / city

मौत बनकर दौड़ता रहा बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर - सोहना रोड

शुक्रवार सुबह सोहना रोड पर भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसने सड़क पर खड़े छोटे-बड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

मौत बनकर दौड़ता रहा बेकाबू ट्रक
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:13 AM IST

गुरुग्रामः शुक्रवार सुबह सोहना रोड पर भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसने सड़क पर खड़े छोटे-बड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मौत बनकर दौड़ता रहा बेकाबू ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक सोहना-तावड़ू मार्ग की पहाड़ी घाटी से उतरते समय एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए. जिसके बाद ट्रक बेकाबू हो गया. बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

मौत बनकर दौड़ता रहा बेकाबू ट्रक

गनीमत ये रही कि जिस समय ट्रक ने छोटे हाथी को टक्कर मारी, उस समय उसमें कोई नहीं था. जिससे किसी को भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि टैंपू को टक्कर मारने के बाद ट्रक बेकाबू हो गया और स्कूल की दीवार को तोड़ता हुआ चाय की दुकान के खंबों को तोड़ फेंका.

हादसे में करीब 70 हजार के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ट्रक ने इलाके में लगे 3 से 4 बिजली के खंबे भी उखाड़ फेंके. जिससे इलाके की बिजली भी चली गई. फिलहाल तो विभाग के अधिकारी बिजली की समस्या से निपटने में जुटे हुए हैं.

गुरुग्रामः शुक्रवार सुबह सोहना रोड पर भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसने सड़क पर खड़े छोटे-बड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मौत बनकर दौड़ता रहा बेकाबू ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक सोहना-तावड़ू मार्ग की पहाड़ी घाटी से उतरते समय एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए. जिसके बाद ट्रक बेकाबू हो गया. बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

मौत बनकर दौड़ता रहा बेकाबू ट्रक

गनीमत ये रही कि जिस समय ट्रक ने छोटे हाथी को टक्कर मारी, उस समय उसमें कोई नहीं था. जिससे किसी को भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि टैंपू को टक्कर मारने के बाद ट्रक बेकाबू हो गया और स्कूल की दीवार को तोड़ता हुआ चाय की दुकान के खंबों को तोड़ फेंका.

हादसे में करीब 70 हजार के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ट्रक ने इलाके में लगे 3 से 4 बिजली के खंबे भी उखाड़ फेंके. जिससे इलाके की बिजली भी चली गई. फिलहाल तो विभाग के अधिकारी बिजली की समस्या से निपटने में जुटे हुए हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 29 Mar, 2019, 12:08
Subject: Fwd: स्क्रिप्ट & फ़ाइल।सोहना के अग्रसेन चौक पर लोगो की मौत बनकर दौड़ता रहा ट्रक
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Fri 29 Mar, 2019, 11:52
Subject: स्क्रिप्ट & फ़ाइल।सोहना के अग्रसेन चौक पर लोगो की मौत बनकर दौड़ता रहा ट्रक
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, ok india News <okindiaassignment@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-ifXErKJLiF
5 files 
2904_sohna accident_saen khan dukandar.wmv 
2904_sohna accident_2.wmv 
2904_sohna accident_byte j.e bijli vibhag.wmv 
2904_sohna accident_byte condator truck.wmv 
2904_sohna accident_1.wmv 

सोहना में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा
सोहना के अग्रसेन चौक पर लोगो की मौत बनकर दौड़ता रहा ट्रक
सोहना पहाड़ी घाटी से उतरते समय हुए ट्रक के ब्रेक फेल
ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक छोटा हाथी गाड़ी को टक्कर मारते हुए,बिजली के चार पोलो को तोड़ा व स्कूल की दीवार को तोड़ते हुए चाय की दुकान को भी तोड़ा
लेकिन इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नही
गोल्ड कंपनी सहित बाजार की बिजली हुई बंद
बिजली विभाग जुटा बिजली सप्लाई चालू कराने में
वीओ...जाको राखे साइया मार सके न कोय उक्त कहावत सोहना में उस समय चरितार्थ होती दिखी ..जिस समय सोहना तावडू मार्ग की पहाड़ी घाटी से उतरते समय एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए..जिसके बाद ट्रक बे काबू हो गया..बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े छोटा हाथी टेम्पो को टक्कर मार कर पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिया..वही इस समय गनीमत यह रही कि जिस समय छोटा हाथी को टक्कर मारी गई थी..उस समय टैम्पो में कोई व्यक्ति नही था.. छोटा हाथी की छतिग्रस्त हालात को देखने के बाद सायद कोई भी यह नही बोल सकता कि इतनी भयंकर टक्कर के बाद कोई जिंदा बचा होगा.....
बाइट:-ट्रक परिचालक।
वीओ...वही छोटा हाथी में ट्रक की टक्कर लगने के बाद ट्रक का संतुलन ओर बिगड़ गया ..जिसके बाद ट्रक स्कूल की दीवार को तोड़ता हुआ चाय की दुकान के पास लोहे के ऐंगल आदि को तोड़ता हुआ दुकान के पास पहुच गया..लेकिन मामला सुबह चार बजे का होने के कारण चाय की दुकान खुली नही थी और वहां पर कोई व्यक्ति नही था ..नही तो यहां भी बड़ा जानी नुकसान हो सकता था....
बाइट...साइन चाय दुकान मालिक।
वीओ...वही बे काबू हुए इस ट्रक ने बिजली विभाग के चार पोलो को तोड़ते हुए ..बिजली विभाग का तो बड़ा नुकसान किया ही है..साथ मे गनीमत यह रही कि बिजली के तार व पोल किसी वाहन व व्यक्ति पर नही गिरे नही तो बिजली के करंट से भी जानी नुकसान हो सकता था..वही बिजली के पोल टूटने से रोजका मेव इंडस्टीज एरिया में बनी गोल्ड कंपनी सहित ज्यादातर कस्बा की बिजली भी बाधित हो गई..जिस सप्लाई को चालू कराने के लिए बिजली विभाग की टीम जुटी हुई है.....
बाइट:-जेई बिजली विभाग सोहना.।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.