नई दिल्ली/नूंह: जिला पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग जगह पर जुआ खेलने के मामले में दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4,13,070 नगद, 8 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
डीएसपी मुख्यालय नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि जिले में सट्टा/जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रबंधक थाना सदर नूंह सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर पांच आरोपियों को गांव सलंबा से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 17,770 रुपये नगद व अन्य सामान बरामद करके थाना सदर नूंह में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्ल फ्रेंड जिया को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत
इसके अतिरिक्त एक अन्य जुआ खेलने के मामले में नगीना पुलिस ने उप निरीक्षक हरि सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर सात आरोपियों को जलालपुर रोड नगीना से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 23,600 नगद, 8 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद करके थाना नगीना में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर महिला से 14 लाख रुपए की ठगी