नई दिल्ली/नूंह: राजस्थान - हरियाणा सीमा पर स्थित नूरपुर गांव के समीप अवैध खनन रोकने गई नूंह पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. जिससे 6 पुलिस जवानों को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस के वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहूंचे और सख्ती से कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके अलावा अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले दो डंपरों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियाँ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत पथराव करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खनन माफियाओं के खिलाफ इसी तराह सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने कहा कि पुलिस को अरावली पर्वत में अवैध खनन होने की शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया. जिसमें एक एएसआई के पैर टूट गया और कुछ अन्य कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं.एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.