नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में खतरनाक होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने 20 पीसीआर को एंबुलेंस में बदल दिया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9999999953 भी जारी की गई. कोई भी शख्स नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद गुरुग्राम पुलिस से ले सकता है.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ने नगर निगम, जीएमडीए, जिला प्रशासन, गुरुग्राम पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ-साथ पार्षदों की वर्चुअल मीटिंग ली. इस वर्चुअल मीटिंग में जहां नगर निगम को शहर में वॉटर कैनन के जरिए सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए तो वहीं जीएमडीए और अन्य विभाग को अस्पतालों में बेड की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना संबंधी दवा और इंजेक्शन की सप्लाई पर नजर रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: सोमवार से खुल जाएगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
बता दें कि गुरुग्राम में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. रोजाना जिले से 4 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने अपनी 20 पीसीआर वैन को एंबुलेंस में तब्दील करने का फैसला लिया है.