नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला उपायुक्त अमित खत्री के निर्देशानुसार गुरुग्राम शहर में उन 9 जोन में सघन टेस्टिंग और टेस्टिंग अभियान शुरू किया गया है. जिनमें कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या ज्यादा है. इस अभियान के तहत इन क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किए गए और कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड के 9 नए एलओआर यानी कि बड़े प्रकोप वाले क्षेत्रों में एंटीजन टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इन क्षेत्रों में कोविड-19 वाले लोगों के लिए बनाए गए एंटीजन टेस्टिंग सैंटर पर निःशुल्क टेस्ट किए जाएंगे.
कोविड-19 प्रबंधन प्लान तैयार
उन्होंने बताया कि इन एलओआर में टेस्टिंग के लिए शैड्यूल बनाया गया है. शैड्यूल बनाते हुए कोविड-19 प्रबंधन प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रवार टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि इन चिन्हित क्षेत्रों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ये लगे कि उसे बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश या कोविड-19 का कोई भी लक्षण है तो टेस्टिंग सेंटर पर जाकर अपना टेस्ट करवा सकता है.
इन सभी सेंटरों पर टेस्टिंग के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं. लोगों की सुविधा के लिए रोस्टर एंटीजन टेस्टिंग के बाहर चस्पा किया जाएगा. डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि एलओआर क्षेत्रों में कोरोना के मामले अधिक होने के कारण यहां 29 जुलाई को सघन टेस्टिंग और टेस्टिंग अभियान चलाया जाएगा.