नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर 53 में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे मजदूरों से किराया मांगने और उनपर किराया देने का दबाव बनाने पर 5 झुग्गी झोपड़ी मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मजदूरों की ओर से दी गई शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि सेक्टर 53 इलाके में बनी अस्थाई झोपड़ियों में रह रहे मजदूरों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी कि उनके मकान मालिक उनपर किराया देने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही ऐसा नहीं करने पर झोपड़ियां खाली कराने का भी दवाब बना रहे थे. मजदूरों ने पुलिस से कहा कि लॉकडाउन की वजह से वो काम नहीं कर पा रहे हैं और ना ही उनके पास रुपये हैं. ऐसे में वो किराया देने पर असमर्थ हैं.
वहीं एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में गरीब लोगों से किराया मांगना अमानवीय है और इसी के चलते 5 झुग्गी मालिकों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए.
बता दें कि ये वही झुग्गियों का इलाका है,जहां लॉकडाउन होने के चलते बेरोजगार हुए पेंटर ने आर्थिक बदहाली और भुखमरी के चलते आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.