नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार रात वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल देने को लेकर झगड़ा हो गया. ये मामला सुल्तानपुर के पास का केएमपी टोल का बताया जा रहा है. जिस गाड़ी चालक के साथ टोल पर विवाद हुआ वो दिल्ली नंबर की है. गाड़ी चालक ने खुद को एडवोकेट बताया.
मिली जानकारी के अनुसार पहले भी कई बार टोल देने को लेकर झगड़ा हो चुका है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.