नई दिल्ली/नूंह: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से उखाड़ी गई एटीएम मशीन फिरोजपुर झिरका के सोलपुर अगोन गांव के रास्ते पर मिली. पुलिस को ग्रामीणों द्वारा इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मशीन को कब्जे में लेकर बल्ल्भगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है.
क्या है मामला ?
पांच दिन पहले बल्लभगढ़ के सेक्टर 10 स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़ ले गए थे. इस एटीएम में दस लाख रुपये से अधिक नकदी थी. गुरुवार की दोपहर एक्सिस बैंक की एक क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन फिरोजपुर झिरका के सोलपुर अगोन गांव में रास्ते में पड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गांव अगोना के जंगलों में मिली एटीएम मशीन
मामले के बारे में बताते हुए फिरोजपुर झिरका के एसएचओ हरि सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को पता चला कि गांव अगोन के आसपास जंगलों में एक एटीएम मशीन पड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर आई और मौके से एक टूटी हुई एटीएम मशीन थाने ले आई. उन्होंने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो यह एटीएम बल्लभगढ़ के एक्सिस बैंक ब्रांच का निकला. जिसके बाद नूंह पुलिस ने मामले की जानकारी फरीदाबाद बल्लभगढ़ के पुलिस को दी. थाना प्रबंधक हरि सिंह ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि इस एटीएम मशीन की लूट को किस गिरोह ने अंजाम दिया है.