नई दिल्ली/नूंह: पुलिस महकमे में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए एसपीओ की भर्ती की गई है. नूंह जिले में एसपीओ के पद पर तकरीबन 96 एक्स आर्मी मैन ने आवेदन किया था. जिनमें 80 लोगों ने इंटरव्यू दिया था. इनमें से 73 लोगों की नियुक्ति मेवात पुलिस में कर दी गई है. यह जानकारी डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूंह ने पत्रकारों को दी.
डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि एक्स सर्विसमैन एसपीओ की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. इनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कम से कम 5 वर्ष तक यह सेना की नौकरी में होने चाहिए. वहीं लोग एसपीओ के पद पर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः-बिना समाधान के अगर घर गए तो हमारी आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ: नरेश टिकैत
उन्होंने बताया कि तकरीबन 73 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं. जिनको ट्रैफिक पुलिस, चौकी ,थाना, डीएसपी ऑफिस ,पुलिस लाइन के इत्यादि में तैनात किया जाएगा. इन सभी से पुलिस विभाग में काम कराया जाएगा. कुल मिलाकर मेवात जिले में पुलिस की कमी को दूर करने के लिए तकरीबन 6 दर्जन से अधिक एसपीओ की भर्ती की गई है. ये सभी जल्द ही अपना कामकाज संभालेंगे.