ETV Bharat / city

कहासुनी में युवक नहर में कूदा, महिला मित्र ने भी लगाई छलांग - एनडीआरएफ

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक युवक और उसकी महिला मित्र (girl friend) ने मसूरी गंग नहर (Mussoorie Gang Canal) में छलांग लगा दी. माना जा रहा है कि मामला विवाहेतर संबंध (extra marital affair) का है. बताया जा रहा है कि महिला मित्र से कहासुनी के बाद युवक ने नहर में छलांग लगाई थी.

Young man and woman jumped in Mussoorie Gang Canal
नहर में छलांग
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा से अपनी महिला मित्र के साथ गाजियाबाद Ghaziabad) पहुंचे युवक ने संदिग्ध हालात में मसूरी गंग नहर (Mussoorie Gang Canal) में छलांग लगा दी. युवक को डूबते हुए देखकर उसकी महिला मित्र (girl friend) भी नहर में कूद गई. इस बीच मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. महिला को बचा लिया गया मगर युवक का नहर में कुछ पता नहीं चला है.


NDRF तलाश में जुटी



मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) को भी बुलाया गया है. मामला मसूरी (Mussoorie) का है. बताया जा रहा है कि 24 साल का आकाश घर से सुबह इंटरव्यू देने का कहकर निकला था, लेकिन रास्ते में उसने शादीशुदा महिला मित्र (Girl Friend) को अपनी बाइक पर बैठाया और गाजियाबाद आ गया.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

पता चला है कि आकाश और उसकी महिला मित्र (Girl Friend) का रास्ते में कोई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आकाश मसूरी गंग नहर (Mussoorie Gang Canal) पहुंचा और यहां पर छलांग लगा दी. फिलहाल आकाश का कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस (police) पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा


प्रेम प्रसंग का मामला

आकाश भी शादीशुदा है और जिस महिला मित्र (girl friend) के साथ वह गाजियाबाद Ghaziabad) आया था, वह भी शादीशुदा है. मामला विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affair) का होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस (police) महिला का बयान दर्ज किया है, लेकिन प्राथमिकता इस बात की है कि आकाश को तलाश किया जाए. हालांकि परिवार को अनहोनी की आशंका लगातार सता रही है.

ये भी पढ़ें- दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा से अपनी महिला मित्र के साथ गाजियाबाद Ghaziabad) पहुंचे युवक ने संदिग्ध हालात में मसूरी गंग नहर (Mussoorie Gang Canal) में छलांग लगा दी. युवक को डूबते हुए देखकर उसकी महिला मित्र (girl friend) भी नहर में कूद गई. इस बीच मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. महिला को बचा लिया गया मगर युवक का नहर में कुछ पता नहीं चला है.


NDRF तलाश में जुटी



मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) को भी बुलाया गया है. मामला मसूरी (Mussoorie) का है. बताया जा रहा है कि 24 साल का आकाश घर से सुबह इंटरव्यू देने का कहकर निकला था, लेकिन रास्ते में उसने शादीशुदा महिला मित्र (Girl Friend) को अपनी बाइक पर बैठाया और गाजियाबाद आ गया.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

पता चला है कि आकाश और उसकी महिला मित्र (Girl Friend) का रास्ते में कोई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आकाश मसूरी गंग नहर (Mussoorie Gang Canal) पहुंचा और यहां पर छलांग लगा दी. फिलहाल आकाश का कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस (police) पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा


प्रेम प्रसंग का मामला

आकाश भी शादीशुदा है और जिस महिला मित्र (girl friend) के साथ वह गाजियाबाद Ghaziabad) आया था, वह भी शादीशुदा है. मामला विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affair) का होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस (police) महिला का बयान दर्ज किया है, लेकिन प्राथमिकता इस बात की है कि आकाश को तलाश किया जाए. हालांकि परिवार को अनहोनी की आशंका लगातार सता रही है.

ये भी पढ़ें- दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.