ETV Bharat / city

कांवड़ियों में योगी और बुलडोजर बाबा की प्रिंट वाली टी-शर्ट की डिमांड

सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. वहीं, इनके बीच सीएम योगी, कश्मीर फाइल्स और बुलडोजर बाबा की प्रिंट वाली टी-शर्ट की भारी डिमांड हो रही है. गाजियाबाद के कई बाजार में ये टी-शर्ट आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है.

योगी और बुलडोजर बाबा टी शर्ट की डिमांड
योगी और बुलडोजर बाबा टी शर्ट की डिमांड
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः सावन महीना के आते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. इससे पहले श्रद्धालु बाजार से अपनी जरूरतों के हिसाब से विभिन्न तरह के सामान खरीदते हैं. इसी तरह इन कांवड़ियों के बीच बाजार में इन दिनों सीएम योगी और बुलडोजर बाबा की प्रिंट वाली टी-शर्ट की भारी डिमांड है. गाजियाबाद के श्याम पार्क इलाके में इन्ही टी-शर्ट की बिक्री कर रहे दुकानदारों ने बताया कि बाजार में इसकी काफी मांग है और अब तो यह आउट ऑफ स्टॉक भी हो चुकी है.

दुकानदार का कहना था कि अधिकतर खरीदार मुख्यमंत्री योगी और बुलडोजर बाबा वाली टी-शर्ट की मांग कर रहे हैं. बाजार में बढ़ती मांग के चलते पीछे से स्टॉक नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि जैसे ही खरीदकर ला रहे हैं, तुरंत ही बाजार में इसकी बिक्री हो रही है. कश्मीर फाइल्स और धारा 370 लिखी टी-शर्ट की भी काफी बिक्री हो रही है. दुकानदार के मुताबिक दो साल से कावड़ यात्रा नहीं निकल पाई थी. ऐसे में इस साल भक्तों में उत्साह अधिक है.


ये भी पढ़ेंः कांवड़ शिविर को लेकर फायर ब्रिगेड तैयार, नोडल ऑफिसर भी तैनात
कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से तकरीबन 13 लाख कांवड़ियों के गुजरने का अनुमान है. इसमें तीन लाख कांवड़िए सिर्फ इसी जिले के हैं. कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन तकरीबन एक महीने पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था. अब तैयारियां पूरी हो गई है. लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढा रहे हैं. प्रशासन ने केंद्रीय कांवड़ कंट्रोल रूम समेत जिले में पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः सावन महीना के आते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. इससे पहले श्रद्धालु बाजार से अपनी जरूरतों के हिसाब से विभिन्न तरह के सामान खरीदते हैं. इसी तरह इन कांवड़ियों के बीच बाजार में इन दिनों सीएम योगी और बुलडोजर बाबा की प्रिंट वाली टी-शर्ट की भारी डिमांड है. गाजियाबाद के श्याम पार्क इलाके में इन्ही टी-शर्ट की बिक्री कर रहे दुकानदारों ने बताया कि बाजार में इसकी काफी मांग है और अब तो यह आउट ऑफ स्टॉक भी हो चुकी है.

दुकानदार का कहना था कि अधिकतर खरीदार मुख्यमंत्री योगी और बुलडोजर बाबा वाली टी-शर्ट की मांग कर रहे हैं. बाजार में बढ़ती मांग के चलते पीछे से स्टॉक नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि जैसे ही खरीदकर ला रहे हैं, तुरंत ही बाजार में इसकी बिक्री हो रही है. कश्मीर फाइल्स और धारा 370 लिखी टी-शर्ट की भी काफी बिक्री हो रही है. दुकानदार के मुताबिक दो साल से कावड़ यात्रा नहीं निकल पाई थी. ऐसे में इस साल भक्तों में उत्साह अधिक है.


ये भी पढ़ेंः कांवड़ शिविर को लेकर फायर ब्रिगेड तैयार, नोडल ऑफिसर भी तैनात
कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से तकरीबन 13 लाख कांवड़ियों के गुजरने का अनुमान है. इसमें तीन लाख कांवड़िए सिर्फ इसी जिले के हैं. कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन तकरीबन एक महीने पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था. अब तैयारियां पूरी हो गई है. लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढा रहे हैं. प्रशासन ने केंद्रीय कांवड़ कंट्रोल रूम समेत जिले में पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.