ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आग से झुलसी महिला को कंबल में लपेट पहुंचाया अस्पताल, नहीं मिली एंबुलेंस - महिला ने खुद को लगाई आग

एक तरफ जहां एंबुलेंस की मदद नहीं मिल पाई तो वहीं लॉकडाउन होने की वजह से कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नहीं मिला, लेकिन लोगों ने चादर में लपेटकर महिला को अस्पताल पहुंचा कर इन्सानियत का परिचय दिया.

woman burnt in fire in Ghaziabad brought to hospital in blanket no ambulance found
गाजियाबाद : आग में झुलसी महिला को कंबल में पहुंचाया अस्पताल, नहीं मिली एंबुलेंस
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर संदिग्ध हालत में एक महिला को आग लग गई, लेकिन महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था ही नहीं हो पाई. इसके बाद इलाके के लोगों ने महिला को एक चादर में लपेटा और पैदल ही अस्पताल की तरफ भागने लगे. काफी दूर तक महिला को पैदल ले जाने के बाद उसे किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की हालत काफी गंभीर है. महिला की बच्ची कहना है कि पिता से झगड़ा होने के बाद मां ने खुद को आग लगा ली.

आग में झुलसी महिला

देरी से पहुंची पुलिस

पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ नतीजा निकल पाएगा, लेकिन जिस जगह ये घटना हुई उससे थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है. चादर में इस महिला को लपेट कर ले जा रहे लोगों का आरोप है कि कई बार पुलिस को फोन किया गया, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से आई. मौके पर आई पुलिस के बुलाने पर भी एंबुलेंस नहीं आई.

फोन नंबर की वजह से हुआ झगड़ा

महिला की बच्ची ने बताया कि महिला के फोन में कोई फोन नंबर पति ने देख लिया था. उसी बात को लेकर झगड़ा होता था. पति पर मारपीट का भी आरोप है. बच्ची को महिला ने बाहर कुछ सामान लेने के लिए भेजा था और इसी दौरान महिला ने खुद को आग लगा ली.

लॉकडाउन में नहीं मिला पब्लिक ट्रांसपोर्ट

एक तरफ जहां एंबुलेंस की मदद नहीं मिल पाई तो वहीं लॉकडाउन होने की वजह से कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नहीं मिला, लेकिन लोगों ने चादर में लपेटकर महिला को अस्पताल पहुंचा कर इंसानियत का परिचय दिया. फिलहाल महिला गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर संदिग्ध हालत में एक महिला को आग लग गई, लेकिन महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था ही नहीं हो पाई. इसके बाद इलाके के लोगों ने महिला को एक चादर में लपेटा और पैदल ही अस्पताल की तरफ भागने लगे. काफी दूर तक महिला को पैदल ले जाने के बाद उसे किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की हालत काफी गंभीर है. महिला की बच्ची कहना है कि पिता से झगड़ा होने के बाद मां ने खुद को आग लगा ली.

आग में झुलसी महिला

देरी से पहुंची पुलिस

पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ नतीजा निकल पाएगा, लेकिन जिस जगह ये घटना हुई उससे थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है. चादर में इस महिला को लपेट कर ले जा रहे लोगों का आरोप है कि कई बार पुलिस को फोन किया गया, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से आई. मौके पर आई पुलिस के बुलाने पर भी एंबुलेंस नहीं आई.

फोन नंबर की वजह से हुआ झगड़ा

महिला की बच्ची ने बताया कि महिला के फोन में कोई फोन नंबर पति ने देख लिया था. उसी बात को लेकर झगड़ा होता था. पति पर मारपीट का भी आरोप है. बच्ची को महिला ने बाहर कुछ सामान लेने के लिए भेजा था और इसी दौरान महिला ने खुद को आग लगा ली.

लॉकडाउन में नहीं मिला पब्लिक ट्रांसपोर्ट

एक तरफ जहां एंबुलेंस की मदद नहीं मिल पाई तो वहीं लॉकडाउन होने की वजह से कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नहीं मिला, लेकिन लोगों ने चादर में लपेटकर महिला को अस्पताल पहुंचा कर इंसानियत का परिचय दिया. फिलहाल महिला गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.