नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने ड्रग्स मामले पर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने कहा है कि भारत में करोड़ों रुपये की ड्रग्स आ रही है, उस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि कम मात्रा में जिन लोगों के पास ड्रग्स मिली है, उन पर कार्रवाई होती है और हो हल्ला किया जाता है.
राकेश टिकैत ने आर्यन खान का नाम लिए बिना कहा कि जिनके पास छोटी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा जाता है उन पर शिकंजा कसा जा रहा है और उनको मीडिया भी दिखा रहा है, लेकिन जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप आई है, उसको कोई नहीं दिखा रहा है. इस बयान के दो अर्थ निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर बार्डर : कबड्डी के मैदान में टिकैत हुए चित, देखिए वीडियो
वहीं उन्होंने कहा कि ड्रग्स के मामले में पूरे देश में बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिसमें बड़ी मछली भी पकड़ी जाए. जिससे देश का युवा ड्रग्स की तरफ न जा पाए. वहीं आंदोलन को धार देने के लिए राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि 26 तारीख को सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा. जिसमें महंगाई का मुद्दा भी शामिल किया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा से वह बात कर रहे हैं. जिसमें ड्रग्स के मामले को भी ज्ञापन में शामिल करने की मांग रखेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप