नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की गोविंदपुरम अनाज मंडी में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सदस्य विनोद पाल के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. विनोद पाल ने मंडी में हर चीज को जांचा परखा.
किसानों ने जताया था विरोध
मंडी में उन्होंने अनाज की गुणवत्ता और मात्रा को जांचा. वहीं माप-तोल की भी जांच करवाई. उन्होंने बोरियों का तोल भी करवाया. हैरानी की बात यह है कि बाट में घटतौली मिली. जिसको देख विनोद पाल ने मंडी समिति के अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी.
बता दें कि गोविंदपुरम अनाज मंडी में कुछ दिन पहले ही किसानों ने अपना विरोध जताया था. उन्होंने मंडी के गेट भी बंद करा दिए थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर शायद विनोद पाल ने अनाज मंडी का दौरा किया.