नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में स्थीत ईसापुर नामक गांव के पास स्थित फैक्ट्रियों में से निकल रहे गंदे पानी की वजह से पूरे गांव में बदबू फैली रहती है. जिसकी वजह से ग्रामीणों का 3 से 4 सालों से जीना मुहाल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: लोनी की एक फैक्ट्री से सिलाई मशीनें चोरी, आरोपी गिरफ्तार
जनपद गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक के ईसापुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पास दो से तीन फैक्ट्रियां स्थित हैं. जिनमें से एक शराब और बीयर बनाने वाली फैक्ट्री भी है. इन कंपनियों का गंदा पानी गांव के पास से गुजर रहे नाले में जाकर गिरता है. जिसकी वजह से पूरे गांव में बदबू फैली रहती है और सांस के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती हैं.
गांव निवासी ग्रामीण बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के पास स्थित बीयर और शराब बनाने की फैक्ट्री के निकलते गंदे पानी की वजह से पूरे गांव में बदबू फैली रहती है. जिसकी वजह से सभी ग्रामीण परेशान हैं. इस समस्या को लेकर ग्रामीण काफी बार फैक्ट्री मालिकों के पास भी जा चुके हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में सो रही महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, आरोपी फरार
ग्रामीण ने बताया कि इस बदबू की वजह से गांव में प्रदूषण हो रहा है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिकों के साथ ही प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है. बदबू की समस्या से जूझते हुए तकरीबन उनको 3 से 4 साल हो चुके हैं. और इस बदबू की वजह से गांव में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं. ईटीवी भारत को ग्रामीण ने बताया कि इस बदबू की वजह से गांव में जो सांस के मरीज हैं. उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है.