नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा इलाके के एक शख्स द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो 2 साल पुराना है. वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस मामले में FIR दर्ज की गई हैं.
वीडियो में एक युवक अपने घर की छत पर हवाई फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. वीडियो में हवाई फायरिंग करने वाले शख्स को इलाके के एक सभासद का भाई बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
अभी तक यह बात साफ नहीं है कि 2 साल तक यह वीडियो वायरल क्यों नहीं हुआ और अचानक अब यह वीडियो कैसे वायरल हो गया. सभासद के परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि साजिश के तहत अब इस वीडियो को वायरल किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले सभासद के घर में एक कार्यक्रम था. जिसमें दोस्त की पिस्टल से युवक ने छत पर जा कर यह हवाई फायरिंग की थी. वीडियो को उसी समय डिलीट भी कर दिया गया था. लेकिन यह वीडियो वापस कहां से आया, इस पर पुलिस जांच करेगी. साथ ही पुलिस युवक पर कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.
पहले भी ये पाया गया है कि जश्न मनाने के दौरान लोग दिखावा करते हुए भूल जाते हैं कि वो किसी की जान खतरे में डाल रहे हैं. हवाई फायरिंग करते समय आसपास के लोगों की जान खतरे में आ सकती है. इसलिए इस तरह जश्न में फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है. पुलिस समय-समय पर ऐसे मामलों में कार्रवाई करती है. मगर फिर भी मामले नहीं रुकते हैं. यह वीडियो ऐसे ही खतरे का उदाहरण है.