नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में डाक विभाग चिट्ठी की जगह सब्जी लेकर आ रहा है. जी हां! डाक विभाग के कर्मचारी सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर ला रहे हैं और लोगों को डाक विभाग की गाड़ी से उनके घर के पास सब्ज़ी उपलब्ध करा रहे हैं.
खास बात ये है कि सब्जियां उसी दाम पर दी जा रही हैं, जिस दाम पर सब्जी मंडी से खरीदी जा रही हैं. यानी घर बैठे ही लोगों को सब्जी मंडी के दाम पर सब्जियां उपलब्ध हो पा रही हैं. लोगों ने डाक विभाग के इस कदम की काफी सराहना की है.
चिट्ठी की जगह सब्जी
जाहिर है डाक विभाग की जिस गाड़ी में अब तक चिट्ठी आया करती थी, उसमें सब्जी आ रही है. यह थोड़ा हैरानी भरा है लेकिन यह कदम इस समय में काफी जरूरी कदम है क्योंकि लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की जरूरत है. डाक विभाग की चिट्ठी पहुंचाने वाली गंभीरता, सब्जी पहुंचाने में भी काफी अच्छी तरह से नजर आ रही है.
![Vegetables are being distributed by postal department van in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-daak-vis-dlc10020_27032020145824_2703f_1585301304_1090.jpg)
आरडब्लूए से संपर्क
डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरडब्लूए से संपर्क किया गया है और डाक विभाग की गाड़ी जैसे ही किसी सोसाइटी में पहुंच रही है, तो आरडब्लूए के जिम्मेदार लोग सब्जी को वहां सोसाइटी में उतरवा रहे हैं. इसके बाद सोशल डिस्टेंस के दायरे में लोगों को वहां सब्जियां मुहैया कराई जा रही हैं. सब्जी के दाम वही हैं,जो मंडी में है.
![Vegetables are being distributed by postal department van in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-daak-vis-dlc10020_27032020145824_2703f_1585301304_429.jpg)
लोगों ने किया धन्यवाद
लोगों ने डाक विभाग का धन्यवाद करके कहा है कि इतनी सस्ती सब्जियां तो उन्हें तब भी नहीं मिल पाती थी जब हालात सामान्य थे. क्योंकि रिटेलर शॉप से खरीदने पर मंडी वाले दाम नहीं मिल पाते थे मगर लॉक डाउन के दौरान जब लोग काफी डरे डरे हुए हैं, उस दौरान मंडी वाले रेट पर उनके घर पर सब्जी पहुंच रही है. इससे ज्यादा अच्छा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता.