ETV Bharat / city

UP विधानसभा चुनाव 2022 : प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पदाधिकारियों से किया वर्चुअल संवाद - assembly election 2022

2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत मंगलवार को गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कांग्रेस ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वर्चुअल तरीके से मौजूद रहीं और पार्टी के पदाधिकारियों से वन-टू-वन बात की.

Congress's two-day training camp
कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 2022 में उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सगरमियां शुरू हो गईं. बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम और बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में बढ़ती मंहगाई को विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ आने वाले विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है.

मंगलवार को गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वर्चुअली मौजूद रहीं और पार्टी कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बात की. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल होने वाले थे, लेकिन पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग के चलते मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए वे बुधवार को प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

ये भी पढ़ें- चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होगी कार्यकर्ताओं की राय : प्रियंका


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण शिविर रखा गया है. इस शिविर में गाजियाबाद जोन के 12 जिलों के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के मास्टर ट्रेनर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. वरिष्ठों के होश और युवाओं के जोश का प्रयोग कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने पर ज़ोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका ने योगी सरकार से कहा, गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 9 सत्र रखे गए हैं. जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव, संगठन को मजबूत करने, सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पार्टी की नीतियों तक पहुंचाने, जनता से जनसम्पर्क, सदस्य्ता अभियान आदि पर संगठन के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से पदाधिकारियों को बीजेपी की ट्रोल आर्मी को जवाब देने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज', महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे : प्रियंका गांधी


यह प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का एक हिस्सा है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भाजपा से आहत लोग अब कांग्रेस को ही विकल्प मान कर आगे बढ़ रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 2022 में उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सगरमियां शुरू हो गईं. बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम और बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में बढ़ती मंहगाई को विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ आने वाले विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है.

मंगलवार को गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वर्चुअली मौजूद रहीं और पार्टी कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बात की. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल होने वाले थे, लेकिन पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग के चलते मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए वे बुधवार को प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

ये भी पढ़ें- चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होगी कार्यकर्ताओं की राय : प्रियंका


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण शिविर रखा गया है. इस शिविर में गाजियाबाद जोन के 12 जिलों के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के मास्टर ट्रेनर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. वरिष्ठों के होश और युवाओं के जोश का प्रयोग कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने पर ज़ोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका ने योगी सरकार से कहा, गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 9 सत्र रखे गए हैं. जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव, संगठन को मजबूत करने, सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पार्टी की नीतियों तक पहुंचाने, जनता से जनसम्पर्क, सदस्य्ता अभियान आदि पर संगठन के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से पदाधिकारियों को बीजेपी की ट्रोल आर्मी को जवाब देने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज', महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे : प्रियंका गांधी


यह प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का एक हिस्सा है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भाजपा से आहत लोग अब कांग्रेस को ही विकल्प मान कर आगे बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.