गाजियाबाद: राजधानी से सटे इलाके मसूरी में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. मामला पानी के जलभराव को लेकर हुआ.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके के नाहल गांव का है. जहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया. और जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद रोड पर भरे गंदे पानी को लेकर हुआ.
मामले के अनुसार इलाके में ही रहने वाले एक परिवार ने रोड पर छिड़काव किया था. वह रोज ही ऐसा कर रहा था. जिसकी वजह से रोड पर जलभराव हो रहा था. जब पीड़ित पक्ष ने इस बात पर ऐतराज जताया तो आरोपी पक्ष ने लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए. कुछ दबंगों को बुला लिया गया और मारपीट शुरु कर दी.
मामले में एक महिला और एक पुरूष को गंभीर चोटे लगीं हैं. जबकि कुछ अन्य लोग भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
फिलहाल, दोनों पक्षों की तरफ से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.