नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में चौथी मंजिल पर पतंग उड़ा रहे दो मासूम बच्चे छत से संदिग्ध हालत में गिर गए. आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक बच्चे की उम्र 6 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 7 साल है, दोनों भाई हैं. हादसा कवि नगर थाना क्षेत्र के गुलधर इलाके में हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है. मामले में सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. बच्चों के माता-पिता नौकरी करते हैं और वे हादसे के समय घर में नहीं थे. अस्पताल में बच्चों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
छत से धक्का देने का आरोप
बच्चों के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि किसी ने बच्चों को छत से नीचे गिराया होगा. हालांकि पुलिस अभी खुलकर इस मामले पर इस बात की तस्दीक नहीं कर रही है. लेकिन जांच के बात जरूर कह रही है. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बच्चों में से एक की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. लेकिन दूसरा अभी आईसीयू में है.
दोनों घायल भाइयों की तीन बहने हैं. माता-पिता के नौकरी पर चले जाने के बाद 2 बहनें ही बच्चों का ख्याल रखती है. जबकि तीसरी बहन की शादी हो चुकी है. रक्षाबंधन से ठीक पहले हुए इस हादसे के बाद निशित और पर घर में मातम पसरा हुआ है. तीनों बहने और पूरे परिवार दुआ कर रहा है कि जल्द से जल्द दोनों बच्चे ठीक हो जाएं.