ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दरवाजे पर खड़ी पत्नी को 3 तलाक बोल भाग गया पति - यूपी में ट्रिपल तलाक का नया मामला

गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में ट्रिपल तलाक का मामला आया है. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके जाकर घर के बाहर तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. पीड़िता ने गाजियाबाद के एसएसपी से इसकी शिकायत की है.

triple talaq cases came to light in Ghaziabad
गाजियाबाद में तीन तलाक का मामला आया सामने
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पति ने पत्नी के दरवाजे पर जाकर तीन बार तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. मामला लोनी इलाके का है. पीड़िता का आरोप है कि साल 2018 में उसकी शादी लोनी के रहने वाले शाहनवाज के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. इसलिए पीड़िता मायके में जाकर रहने लगी. 19 जनवरी को शाहनवाज, पीड़िता के मायके पहुंचा और दरवाजे पर खड़ी पीड़िता को तीन बार तलाक कहकर फरार हो गया. पीड़िता ने एसएसपी गाजियाबाद से इसकी शिकायत की है.

गाजियाबाद में तीन तलाक का मामला आया सामने
पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़िता का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक कानूनी लड़ाई लड़ती रहेगी. गाजियाबाद पुलिस ने अधिकारियों की तरफ से पीड़िता को आश्वस्त किया है कि मामले में जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के परिवार का कहना है कि काफी मुश्किल हालात में पीड़िता की शादी की गई थी, जिसमें पूरी तरह से दान-दहेज दिया गया था. लेकिन उसके बावजूद ससुराल पक्ष के इस रवैये ने परिवार का दर्द बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : रेप के आरोपी को कोर्ट ने 23 दिन के अंदर सुनाई फांसी की सजा


कानून बनने के बाद भी डर नहीं
तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद ऐसे मामले सामने आने से सवाल उठता है कि क्या तीन तलाक देने वालों को अब भी कानून का डर नहीं है? सरकार इस मामले में काफी सख्त है. देखना होगा कि कब तक पीड़िता को इंसाफ मिल पाता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पति ने पत्नी के दरवाजे पर जाकर तीन बार तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. मामला लोनी इलाके का है. पीड़िता का आरोप है कि साल 2018 में उसकी शादी लोनी के रहने वाले शाहनवाज के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. इसलिए पीड़िता मायके में जाकर रहने लगी. 19 जनवरी को शाहनवाज, पीड़िता के मायके पहुंचा और दरवाजे पर खड़ी पीड़िता को तीन बार तलाक कहकर फरार हो गया. पीड़िता ने एसएसपी गाजियाबाद से इसकी शिकायत की है.

गाजियाबाद में तीन तलाक का मामला आया सामने
पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़िता का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक कानूनी लड़ाई लड़ती रहेगी. गाजियाबाद पुलिस ने अधिकारियों की तरफ से पीड़िता को आश्वस्त किया है कि मामले में जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के परिवार का कहना है कि काफी मुश्किल हालात में पीड़िता की शादी की गई थी, जिसमें पूरी तरह से दान-दहेज दिया गया था. लेकिन उसके बावजूद ससुराल पक्ष के इस रवैये ने परिवार का दर्द बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : रेप के आरोपी को कोर्ट ने 23 दिन के अंदर सुनाई फांसी की सजा


कानून बनने के बाद भी डर नहीं
तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद ऐसे मामले सामने आने से सवाल उठता है कि क्या तीन तलाक देने वालों को अब भी कानून का डर नहीं है? सरकार इस मामले में काफी सख्त है. देखना होगा कि कब तक पीड़िता को इंसाफ मिल पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.