नई दिल्ली/गाजियाबादः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने रैली निकाल कर लोगों काे जागरूक किया. रैली में परिवहन, स्थानीय पुलिस और एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ अन्य विभाग के लोग भी शामिल हुए. अभियान 17 फरवरी तक चलेगा. इसका उद्देश्य सड़क हादसों की संख्या में गिरावट लाना है.
बाइक पर जागरुक कर रही ट्रैफिक पुलिस
जागरूकता अभियान के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या रोड पर बढ़ाई गई है. बाइक पर ट्रैफिक पुलिस सब जगह नजर आ रही है. सभी मुख्य सड़कों और गली-मोहल्लों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ऐसे लोगों को चिह्नित करना है, जो ट्रैफिक नियमों को नहीं मानते हैं. उनको समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि वह दोबारा ट्रैफिक नियम ना तोड़ें. इससे किसी की जिंदगी खतरे में आ सकती है.
ये भी पढ़ेः ट्रैक्टर मार्च: सुप्रीम कोर्ट से सहमत दिखे टिकैत, बोले- दिल्ली पुलिस से मांगा है रूट
जीवन है जरूरी, अहमियत पहचाने
एनसीसी के विद्यार्थी भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि ट्रैफिक नियम मानने पर अपनी और दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं. जिंदगी की अहमियत पहचान कर ट्रैफिक नियम जरूर मानें और रोड पर सेफ्टी रखें.